Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. गूगल ने पेश किया डुओ, देगा स्काइप और फेसटाइम को टक्कर

गूगल ने पेश किया डुओ, देगा स्काइप और फेसटाइम को टक्कर

सर्च इंजन गूगल ने एंड्राइड और IOS उपयोक्ताओं के लिए अपनी वीडियो कॉलिंग एप गूगल डुओ शुरू की है।

Bhasha
Updated on: August 16, 2016 21:20 IST
google duo- India TV Hindi
google duo

नयी दिल्ली: सर्च इंजन गूगल ने एंड्राइड और IOS उपयोक्ताओं के लिए अपनी वीडियो कॉलिंग एप गूगल डुओ शुरू की है। बाजार में इसका मुकाबला एपल की फेसटाइम और माइक्रोसॉफ्ट की स्काइप से होगा। इस वीडियो कॉलिंग एप की घोषणा गूगल ने तीन महीने पहले अपनी आई ओ डेवलपर कॉन्फ्रेंस में की थी। इसके पीछे उसका लक्ष्य वीडियो कॉलिंग की मुश्किलों को कम करना है।

गूगल समूह के उत्पाद प्रबंधक अमित फुले ने एक बयान में कहा कि वीडियो कॉलिंग दूसरी सबसे अच्छी चीज है जो किसी को बिल्कुल पास लेकर आता है। हमने एक ऐसे इंटरफेस का डिजायन किया है जो बहुत आसान, साधारण और स्वागतयोग्य है। 

भारत जैसे देशों के लिए इसे नेटवर्क कनेक्टिविटी के हालातों को ध्यान में रखकर डिजायन किया गया है। हमें उम्मीद है कि वीडियो कॉलिंग के अनुभव को हम और अधिक निजी बना पाएंगे। डुओ को आज से शुरू कर दिया गया है। अगले कुछ दिनों में यह पूरी तरह उपलब्ध हो जाएगा। निजता और सुरक्षा के लिहाज से इसे इनक्रिप्टेड बनाया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement