Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Hurry Up: Google Drive पर Google दे रहा है 2GB की मुफ्त स्टोरेज

Hurry Up: Google Drive पर Google दे रहा है 2GB की मुफ्त स्टोरेज

Safer Internet Day को सेलिब्रेट करने के लिए Google, Google Drive पर 2GB की स्टोरेज दे रहा है। इस सीमित ऑफर का फायदा सिर्फ बुधवार और गुरुवार को ही उठाया जा सकेगा।

India TV Tech Desk
Published on: February 10, 2016 17:05 IST
google drive- India TV Hindi
google drive

नई दिल्ली: Safer Internet Day को सेलिब्रेट करने के लिए Google, Google Drive पर 2GB की स्टोरेज दे रहा है। इस सीमित ऑफर का फायदा सिर्फ बुधवार और गुरुवार को ही उठाया जा सकेगा। ऐसे में जिन लोगों को भी इस सुविधा का लाभ लेना है उन्हें जल्दी करनी होगी। गौरतलब है कि यह सेवा ‘सेफर इंटरनेट डे’ के मौके पर लोगों में ऑनलाइन सुरक्षा के प्रति जागरुकता फैलाना के उद्देश्य से उपलब्ध करवाई जा रही है।

कैसे मिलेगा 2GB का मुफ्त गूगल स्टोरेज:

इसके लिए आपको अपने गूगल अकाउंट के सेक्योरिटी चेक को पूरा करना होगा जिसमें करीब 2 मिनट का वक्त लगेगा। उपभोक्ता अपने अकाउंट की सेटिंग्स में कुछ संशोधन करेंगे और उसके कुछ स्टेप को फालो करने के बाद उन्हें 2GB का ड्राइव स्टोरेज मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा। अगर आपका गूगल ड्राइव पर अकाउंट है तो आपके 15GB का मुफ्त स्टोरेज डेटा मिलता है और अगर आपका बिजनेस/ स्कूल अकाउंट है तो आपको 30GB का स्टोरेज डेटा दिया जाता है।

क्या है गूगल ड्राइव:

Google Drive एक क्लाउड सर्विस है। यह डेटा सेव करने का एक बेहतर विकल्प बनकर उभरा है। जब आप गूगल ड्राइव की वेबसाइट पर जाएंगे तो आपको किएट का ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन पर जाने के बाद आप गूगल के ऑनलाइन ऑफिस सूट और गूगल डॉक्स समेत कई ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक ऐसा मंच होता है जहां पर आप अपने अहम डॉक्यूमेंट, ड्राइंग और प्रजेंटेशन को बना और उन्हें एडिट कर सकते हैं।

गूगल ड्राइव के इस्तेमाल के लिए क्या है शुल्क:

इसके लिए आपके पास सिर्फ एक जीमेल आईडी होनी चाहिए। गूगल ड्राइव ऐप को आप एंड्रॉयड और टैबलेट पर भी चला सकते हैं। शुरुआत में आपको 15GB की मुफ्त स्टोरेज मिलती है। हां अगर आपको इससे ज्यादा स्टोरेज चाहिए तो आपको मासिक शुल्क देना होगा। 25GB की स्टोरेज के लिए आपको 2.49 डॉलर देने होंगे। अगर आप हर महीने 16TB का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको 800 डॉलर तक अदा करने होंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement