Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 30 साल का हुआ WWW, गूगल ने डूडल बनाकर मनाया वर्ल्ड वाइड वेब का ‘जन्मदिन’

30 साल का हुआ WWW, गूगल ने डूडल बनाकर मनाया वर्ल्ड वाइड वेब का ‘जन्मदिन’

वर्ल्ड वाइड वेब यानी WWW की 30वीं सालगिराह को गूगल डूडल बनाकर सेलिब्रेट कर रहा है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 12, 2019 11:23 IST
Google Doodle
Google Doodle

नई दिल्ली: वर्ल्ड वाइड वेब यानी WWW की 30वीं सालगिराह को गूगल, डूडल बनाकर सेलिब्रेट कर रहा है। 12 मार्च, 1989 को 33 साल की उम्र में सर टिम बर्नर्स-ली ने अपने बॉस को एक प्रपोजल 'इंफॉरमेशन मैनेजमेंट: अ प्रपोजल' सबमिट किया था, जिसे आज हम वर्ल्ड वाइड वेब के नाम से जानते हैं। उस वक्त तैयार किए कए WWW ने आज दुनिया भर में क्रांति ला दी है। बता दें कि टिम यूरोपियन सीईआरएन लैब में काम करते थे।

सर टिम बर्नर्स-ली के बॉस ने उनके प्रपोजल को देखने के बाद कहा था कि अस्पष्ट है लेकिन एक्साइटिंग हैं। इस तरह का स्टेटमेंट किसी भी प्रपोजल के लिए ठीक-ठाक ही होता है। लेकिन, उस वक्त न तो टिम और न ही उनके बॉस को ये अंदाजा थी कि आने वाले वक्त में ये प्रपोजल इंटरनेट की दुनिया में क्रांति बनकर उभरेगा, और ऐसा ही हुआ। आज WWW दुनिया में टेक्नोलॉजी की सबसे बड़ी क्रांतियों में गिना जाता है।

टिम ने जब ये WWW का प्रपोजम अपने बॉस को दिया था उस वक्त वो अपनी नौकरी के दौरान ब्राउजर प्रोग्राम लिखा करते थे। उन्होंने एचटीएमएल, यूआरएल और एचटीटीपी टेक्नोलॉजी के फंडामेंल लिखे थे। 6 अगस्त को 1991 को उन्होंने वर्ल्ड वाइड वेब पर अपना रिसर्च पेपर जमा किया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement