Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Google का 'डेड्रीम व्यू' VR हेडसेट भारत में लांच, जानें कीमत और फीचर्स

Google का 'डेड्रीम व्यू' VR हेडसेट भारत में लांच, जानें कीमत और फीचर्स

गूगल ने सोमवार को अपना 'डेड्रीम व्यू' वर्चुअल रिऐलिटी (VR) हेडसेट और कंट्रोलर भारतीय बाजार में उतारा, जो Flipkart पर 6,499 रुपये में उपलब्ध है।

IANS
Published on: June 13, 2017 19:01 IST
Google Daydream View VR Headset- India TV Hindi
Google Daydream View VR Headset

नई दिल्ली: गूगल ने सोमवार को अपना 'डेड्रीम व्यू' वर्चुअल रिऐलिटी (VR) हेडसेट और कंट्रोलर भारतीय बाजार में उतारा, जो Flipkart पर 6,499 रुपये में उपलब्ध है। Google Daydream View VR Headset के साथ यूजर स्पोर्ट्स, लाइव इवेंट्स और काफी कुछ 360 डिग्री पैनॉरमिक व्यू में देख सकते हैं।

गूगल का पिक्सेल और पिक्सेल XL पहला डेड्रीम रेडी फोन है। इसके अलावा यूजस मोटो जेड डिवाइस पर भी 'डेड्रीम' का अनुभव ले सकते हैं और जल्द ही इस सूची में सैमसंग गैलेक्सी S8 और S8 Plus शामिल होगा। गूगल के वर्चुअल रिऐलिटी और अगुमेंटेंड रिऐलिटी के उपाध्यक्ष क्ले बेवोर ने एक बयान में कहा, ‘हमारा लक्ष्य VR के अनुभव को मोबाइल में देना है, ताकि ग्राहक उसे अपने साथ कहीं भी ले जा सकें। गूगल में हम डेवलपरों, स्मार्टफोन कंपनियों और सामग्री निर्माताओं के साथ मिलकर VR को सभी की पहुंच में लाने पर काम कर रहे हैं।’

डेड्रीम रेडी मोबाइल फोन्स हाई रिजॉल्यूशन डिस्प्लेज, पॉवरफुल मोबाइल प्रोसेसर्स और हाई फिडेलिटी सेंसर्स के साथ आते हैं। 'डेड्रीम व्यू' के लिए उपलब्ध ऐप्स और गेम्स में NYT VR, गार्डियन VR, द टर्निग फोरेस्ट, लैबस्टर, गूगल प्ले मूवीज आदि प्रमुख हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement