Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. सारे काम छोड़ बर्गर के पीछे पड़े Google के CEO सुंदर पिचाई! जानें क्यों

सारे काम छोड़ बर्गर के पीछे पड़े Google के CEO सुंदर पिचाई! जानें क्यों

Google के CEO सुंदर पिचाई दिनभर कितने बिजी रहते होंगे यह बताने की जरूरत नहीं है। लेकिन इस समय वह अपने सारे काम छोड़कर बर्गर के पीछे पड़ने की बात कर रहे हैं...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 30, 2017 15:28 IST
Sundar Pichai | AP Photo
Sundar Pichai | AP Photo

न्यूयॉर्क: Google के CEO सुंदर पिचाई दिनभर कितने बिजी रहते होंगे यह बताने की जरूरत नहीं है। लेकिन इस समय वह अपने सारे काम छोड़कर बर्गर के पीछे पड़ने की बात कर रहे हैं। दरअसल, मामला ही कुछ ऐसा है। इस समय सुंदर के साथ-साथ पूरे इंटरनेट को एक सवाल ने परेशान कर रखा है। यह सवाल है, 'किसी बर्गर में चीज स्लाइस को पैटी के ऊपर होना चाहिए या नीचे?'। सुंदर पिचाई ने सारे काम छोड़कर 'बर्गर और चीज' वाली इसी गुत्थी को सुलझाने का वादा किया है।

इंटरनेट पर यह मामला उस समय शुरू हुआ चब बैकडल मीडिया के फाउंडर थॉमस बैकडल ने ट्विटर पर एक डिस्कशन शुरू किया। बैकडल ने ट्विटर पर बताया कि किस तरह गूगल के बर्गर ईमोजी और ऐपल के बर्गर ईमोजी में चीज अलग-अलग जगह लगाई गई है। उन्होंने तस्वीरों के साथ ट्वीट में लिखा, 'हमें इस पर बात करनी चाहिए कि कैसे गूगल के बर्गर ईमोजी में चीज नीचे की तरफ लगी हुई है जबकि ऐपल के ईमोजी में यह ऊपर है।'

बस फिर क्या था, ट्विटर के यूजर्स ने यह मुद्दा लपक लिया और मजे लेने लगे। गूगल के CEO सुंदर ने भी मजाकिया लहजे में इसका जवाब देते हुए कहा कि अब वह अपने सारे काम छोड़कर इस मुद्दे को हल करेंगे। उन्होंने ट्वीट किया, ' 'सोमवार को बाकी सब छोड़कर मैं पहले इस मुद्दे का हल ढूंढूंगा :) अगर बाकी सब भी इसका सही तरीका ढूंढने पर राज़ी हुए तो!' अब देखना यह है कि सुंदर इस मसले का हल निकाल पाते हैं या नहीं। बैकडल और सुंदर के ट्वीट्स को सैकडों यूजर्स ने रीट्वीट किया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement