न्यूयॉर्क: अमेरिका के श्रम विभाग (DOL) ने गूगल पर आरोप लगाया है कि वह पुरुष कर्मचारियों की तुलना में महिला समकक्षों को कम वेतन देकर महिला कर्मचारियों के साथ भेदभाव करता है। शनिवार को गार्जियन में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, मामले की जांच कर रहे DOL ने प्रणालीगत मुआवजा असमानता के सबूत मिलने का दावा किया है।
टेक से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
समान वेतन दिवस के दिन गूगल ने घोषणा की थी कि उसने महिलाओं व पुरुषों के बीच वेतन को लेकर भेदभाव को वैश्विक स्तर पर बंद कर दिया है। गूगल की इस घोषणा के कुछ दिनों बाद उसके खिलाफ आरोप सामने आया है। इस सप्ताह की शुरुआत में गूगल ने ट्वीट किया, ‘चलो हर दिन समान वेतन दिवस मनाएं। आज सभी नियोक्ता वेतन में लैंगिक भेदभाव को खत्म करने के लिए संकल्प ले सकते हैं।’ DOL ने कहा कि सरकार ने सूचना इकट्ठा की है, जो इस बात की ओर इशारा करता है कि गूगल ने रोजगार के संघीय कानूनों का उल्लंघन किया है।
इन्हें भी पढ़ें:
- सस्ता 4G स्मार्टफोन चाहिए? एक नजर इस फोन को भी देख लें
- भारत में लॉन्च हुआ Samsung J3 Pro स्मार्टफोन, कीमत 8,490 रुपये
- सैनसुई ने लॉन्च किया सस्ता 4G स्मार्टफोन, जानें क्या है खास
- भारत में लॉन्च हुआ 4GB रैम वाला Samsung Galaxy C7 Pro
रिपोर्ट के मुताबिक, DOL के क्षेत्रीय निदेशक जेनेट विपर ने कहा, ‘हमने कर्मचारियों के बीच महिलाओं के खिलाफ प्रणालीगत मुआवजा असमानताएं पाई हैं।’ मामले की जांच खत्म नहीं हुई है, लेकिन DOL ने कहा है कि इस बिंदु पर सरकार का विश्लेषण यह संकेत देता है कि गूगल में महिलाओं से भेदभाव काफी अधिक है। रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हर दिन, हम पुरुषों तथा महिलाओं को दिए जाने वाले वेतन का व्यापक तौर पर विश्लेषण करते हैं और हमें दोनों के बीच कोई खाई नहीं मिली है। DOL ने हमारे खिलाफ कोई आंकड़ा पेश नहीं किया है और हमारे खिलाफ आरोप पहली बार हमने अदालत में सुना।’