नई दिल्ली: अपने P सीरीज के स्मार्टफोन की कामयाबी के बाद इसका विस्तार करते हुए चीन की स्मार्टफोन कंपनी जियोनी ने सोमवार को भारत में पी7 स्मार्टफोन लॉन्च किया, जिसकी कीमत 9,999 रुपये है। इस बजट स्मार्टफोन में 5-इंच का IPS HD डिस्प्ले है और वोल्ट तथा CDMA टेक्नॉलजी से लैस है।
टेक से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जियोनी इंडिया के मार्केटिंग कम्युनिकेशंस दीपक सिंह ने कहा, 'हमारा नवीनतम पी7 स्मार्टफोन में मजबूती व प्रदर्शन का मेल है।' इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर और 2GB RAM रैम, 8 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा तथा 5 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा है, जो टेक्स्ट रिकग्निशन इन पिक्चर्स, GIF क्रिएटर और इंटेलिजेंट फोटो क्रॉप की सुविधा से युक्त है।
इन्हें भी पढ़ें:
- लॉन्च हुआ HTC डिजायर 10 प्रो स्मार्टफोन, जानें इसकी खासियतें
- भारत में टैबलेट की बिक्री 7.8 पर्सेंट बढ़ी, डाटाविंड सबसे आगे: IDC
- किसी का भी चेहरा नरेंद्र मोदी जैसा बना देता है hike का यह फीचर
- VIVO ने ला़ंच किया 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानिए इसके फीचर्स
पी7 स्मार्टफोन में 16GB की इंटरनल मेमरी है, जिसे बढ़ाकर 128GB तक किया जा सकता है। यह एमिगो 3.2 यूजर इंटरफेस तथा ऐंड्रॉयड के नवीनतम ओएस मार्शमैलो पर चलता है। इसमें 2300mAh की बैट्री लगी है।