पिछले साल किया था 5.5एमएम मोटाई वाला स्मार्टफोन जियोनी ई-लाइफ एस 7
इससे पहले जियोनी ने ई-लाइफ एस7 को पिछले साल मोबाइल वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस 2015 के दौरान पेश किया था औऱ उस फोन की सबसे बड़ी खासियत उसका बहुत-ही स्लिम होना है। उसकी बॉडी केवल 5.5एमएम मोटाई की थी। जियोनी ने इस फोन को भारत में अप्रैल 2015 से बेचना शुरू किया था और इसकी कीमत रखी थी - 24,999 रुपये। जियोनी ई-लाइफ एस 7 और जियोनी ई-लाइफ एस 8 में सबसे बड़ा फर्क कैमरा क्वालिटी का हो सकता है। जियोनी दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियों में से एक है। यह देखना दिलचस्प होगा कि जियोनी ई-लाइफ एस 8 को यूज़र्स कितना पसंद करते हैं।