Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 20 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Gionee का यह धांसू स्मार्टफोन

20 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Gionee का यह धांसू स्मार्टफोन

Gionee ने भारत के स्मार्टफोन मार्केट में अपनी अच्छी-खासी पहचान बना ली है। कंपनी ने अपने कैमराफोन्स के दम पर लाखों ग्राहकों को लुभाया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 10, 2017 15:23 IST
Gionee A1 Lite
Gionee A1 Lite

नई दिल्ली: Gionee ने भारत के स्मार्टफोन मार्केट में अपनी अच्छी-खासी पहचान बना ली है। कंपनी ने अपने कैमराफोन्स के दम पर लाखों ग्राहकों को लुभाया है। इसी कड़ी में अपने A1 सीरीज को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने Gionee A1 Lite नाम से एक बेहद ही दमदार सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने सेल्फी के लिए अपने इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा दिया है। यह स्मार्टफोन 10 अगस्त से देशभर के ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा और फोन की अधिकतम कीमत 14,999 रुपये तय की गई है।

Gionee A1 Lite एंड्रॉयड 7.0 नूगा आधारित एमिगो OS 4.0 पर रन करता है। यह एक हाइब्रिड ड्यूल सिम स्मार्टफोन है जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से लैस 5.3-इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है। जियोनी के इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन720x1280 पिक्सल्स है। Gionee A1 Lite में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक MT6753V ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और माली T-720 GPU और 3GB RAM है। हैंडसेट में 32GB इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Gionee A1 Lite में 13 MP का रियर कैमरा दिया गया है जो LED फ्लैश से लैस है। इसका फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है और यह सॉफ्ट LED फ्लैश के साथ आता है। जियोनी के इस स्मार्टफोन में 4,000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस बैटरी के दम पर लगातार 30 घंटे तक लगातार वेब ब्राउज़िंग, रीडिंग और वीडियो प्लेबैक टाइम हासिल किया जा सकता है। Gionee A1 Lite में 4G VoLTE, ब्लूटूथ, GPS, USB OTG और Wi-Fi 802.11 b/g/n जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद हैं। जियोनी के इस स्मार्टफोन का डायमेंशन 150.5x74.4x8 mm है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement