इंटरनेट पर सबसे परेशानी वाला वक्त वो होता है, जब हम कोई वीडियो डाउनलोड कर रहे हों और इंटरनेट की स्पीड कम होने की वजह से वह वीडियो डाउनलोड होने में बहुत ज़्यादा वक्त लगा दै। 3जी मोबाइल इंटरनेट और तेज़ ब्रॉडबैंड कनेक्शन आने से पहले तो मूवी डाउनलोड करना कुछ मिनटों नहीं, बल्कि घंटों का काम हुआ करता था। ऐसे में यह जानना एक बड़ी हैरानी का विषय हो सकता है कि 5जी से पूरी मूवी सिर्फ 5 सेकेंड्स में ही डाउनलोड हो जाएगी।
मौजूदा तेज मोबाइल इंटरनेट स्पीड से होगी 100 गुना तेज
जी हां, आपने बिल्कुल ठीक पढ़ा है। नई टेक्नोलॉजी, जिस पर फिलहाल काम चल रहा है, यह संभव बना देगी कि आपको वर्तमान में मिल रही इंटरनेट स्पीड से 100 गुना ज़्यादा तेज़ डाउनलोड स्पीड मिले। दरअसल एक्सपर्ट्स 5जी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं, जिससे आप पूरी मूवी को अविश्वसनीय लगने वाली स्पीड पर केवल 5 सेकेंड में ही डाउनलोड कर सकेंगे। अभी हम जो इंटरनेट स्पीड यूज़ कर रहे हैं, यह स्पीड उससे 100 गुना ज़्यादा तेज़ होगी।
यूनिवर्सिटी ऑफ सर्रे में नई तकनीक पर काम जारी
इसके लिए नेटवर्क को पहले से तेज़ बनाने की योजना बनाई गई है, जिससे यूज़र्स आसानी से, बिना किसी बफरिंग के वीडियो देख सकेंगे और बहुत ही तेज़ गति से उन्हें डाउनलोड भो कर सकेंगे। दुनिया भर के रिसर्चर्स इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ सर्रे में इस नई तकनीक पर काम में जुटे हुए हैं। सैमसंग और फुजिट्सू जैसी दुनिया की बड़ी टेकनोलॉजी कंपनियां भी ऐसी मोबाइल इंटरनेट तकनीक की खोज में सहयोग कर रहे हैं, जो अभी मौजूद किसी भी इंटरनेट स्पीड से कहीं ज़्यादा तेज़ हो।
2018 तक यूज़र्स के पास पहुंच सकती है 5जी इंटरनेट सर्विस
बताया जाता है कि 2018 तक वायरलेस 5जी यूज़र्स के लिए बाज़ार में उतरी जाएगी और उसकी स्पीड 4जी की एडवांस टेकनोलॉजी से भी ज़्यादा तेज़ होगी। 5जी फोन्स के शुरुआती प्रोटोटाइप्स पर इंटरनेट की गति 3.77 जीबी प्रति सेकेंड दर्ज की गई है, जो कि गूगल फाइबर नेटवर्क से 300 गुना ज़्यादा तेज़ है और आज की सबसे तेज़ मोबाइल इंटरनेट 4जी से भी बहुत तेज़ है।