Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. फ्रीडम 251 की बुकिंग चालू, लेकिन बुकिंग में दूसरे दिन भी दिक्कत

फ्रीडम 251 की बुकिंग चालू, लेकिन बुकिंग में दूसरे दिन भी दिक्कत

नोएडा की कंपनी रिंगिंग बेल्स द्वारा लांच किए गए सबसे सस्ते स्मार्टफोन फ्रीडम 251 का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। फोन बुक करने से पहले कंपनी ग्राहकों का रजिस्ट्रशन कर रही है।

India TV News Desk
Published on: February 19, 2016 9:46 IST
freedom- India TV Hindi
freedom

नई दिल्ली: नोएडा की कंपनी रिंगिंग बेल्स द्वारा लांच किए गए सबसे सस्ते स्मार्टफोन फ्रीडम 251 का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। फोन बुक करने से पहले कंपनी ग्राहकों का रजिस्ट्रशन कर रही है। रजिस्ट्रेशन होने के 48 घंटे के भीतर कंपनी आपके ई-मेल आईडी पर भुगतान का लिंक भेजेगी। एक ई-मेल आईडी से केवल एक ही फोन की बुकिंग की जा सकती है। शुक्रवार की सुबह भी साइट ठप ही रही और करीब 8 बजे कुछ लोगों ने फोन बुक कर लिए। लोगों का कहना है कि कई बार की कोशिशों के बाद यह संभव हो पाया। हां, इतना जरूर है कि फोन बुकिंग के लिए अभी पैसे नहीं देने पड़ रहे हैं। ऑडर बुक होने के बाद कंपनी कह रही है कि 48 घंटे के भीतर आपके पास एक मेल आएगा, जिसके जरिये आप पहले रुपयों का भुगतान करेंगे और आपका ऑर्डर तब कनफर्म समझा जाएगा। इस बारे में कंपनी ने पहले किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की थी।

 
वहीं देखा गया है कि कुछ लोगों के ऑर्डर बुक हो रहे हैं तो मैसेज पूरा आ रहा है, लेकिन फोन की कीमत में 0, शिपिंग चार्जेज 0, टोटल भी 0 लिखा आ रहा है। वहीं कुछ अन्य के ऑर्डर बुक होने पर सभी जगह फोन की कीमत के कॉलम में 251, शिपिंग चार्जेज में 40 रुपये और टोटल के कॉलम में 291 रुपये लिखा आ  रहा है। नीचे दोनों स्क्रीनशॉट लगाए गए हैं।

गुरुवार सुबह जबसे इसकी बुकिंग शुरू होनी थी, वह नहीं हो पाई। बेचने की तैयारी में भारी चूक और तकनीकी खामियों के चलते कंपनी की साइट ठप पड़ गई थी। घंटों की जद्दोजहद के बाद जब यह संभव नहीं हो पाया और लोगों के घंटों परेशान होने के बाद जब लोगों ने कंपनी से संपर्क किया तो कंपनी की ओर सफाई में कहा गया कि अगले 24 घंटों में साइट फिर चालू हो जाएगी और बुकिंग फिर चालू हो जाएगी और लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement