नई दिल्ली: फ्रीडम 251, जिसे दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया जा रहा है, को बुक करने में पहली दिन पेश आई दिक्कतें दूसरे दिन भी जारी रहीं। कंपनी की वेबसाइट पर स्मार्टफोन को बुक कराने की कोशिशों में जुटे ज़्यादातर लोगों को हाथ मायूसी ही लगी। जो लोग फोन की बुकिंग करने में सफल हो भी गए हैं, उन्हें लंबे समय तक फोन की डिलीवरी के लिए इंतज़ार करना पड़ेगा, क्योंकि कंपनी का कहना है कि फोन की डिलीवरी जून 30 तक की जाएगी।
कंपनी का दावा 30,000 फोन्स के ऑर्डर हैं उसके पास
प्री-ऑर्डर की शुरुआत के साथ ही फ्रीडम 251 विवादों में घिर गया है। एक तो इसका डिज़ाइन आईफोन के डिज़ाइन से काफी मिलता-जुलता है और दूसरा अब भारत सरकार भी बृहस्पतिवार सुबह 6 बजे से शुरू हुए चार-दिवसीय बिक्री प्रक्रिया पर नज़र रख रही है। सस्ता फोन खरीदने को लेकर लोगों के बीच दीवानग़ी का आलम यह था कि नोएडा बेस्ड रिंगिंग बेल्स प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइट पर पहले दिन छह लाख हिट्स प्रति सेकेंड आ रहे थे। कंपनी ने दावा किया है कि उसके पास 30,000 फोन्स की बिक्री के ऑर्डर हैं। पहले दिन बुकिंग शुरू होने के कुछ घंटों बाद ही कंपनी ने ऑर्डर लेना बंद कर दिया था, क्योंकि www.freedom251.com पर इतनी भारी संख्या में यूज़र्स आ गए थे कि इसके सर्वर ही क्रैश हो गए।
बुकिंग शुरू होने के पहले ही दिन सर्वर हो गया था क्रेश
हालांकि कुछ सौभाग्यशाली लोग सर्वर क्रैश होने से पहले फोन बुक करने में सफल भी हो गए थे। ऐसे लोगों में से एख काशी नाथ नंदी, जो नोएडा में एक निजी कंपनी में काम करते हैं, ने कहा, "मैं एक घंटे तक फ्रीडम 251 की वेबसाइट के पेज को रिफ्रेश करता रहा औऱ बार-बार अपनी डिटेल्स भरता रहा। तब कहीं जाकर मैं फोन की प्री-बुकिंग कर पाया, लेकिन पैमेंट करना अब भी बाकी है।"
कंपनी फ्रीडम 251 की डिलीवरी करेगी 4 महीने में
आर्डर करने के बाद कंपनी के पेज पर यह मैसेज आया - "ऑर्डर करने के लिए धन्यवाद। हम आपको फोन का पैमेंट करने के लिए 48 घंटों के भीतर ई-मेल से आपके रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर लिंक भेज देंगे।" रिंगिंग बेल्स फोन भेजने के लिए 40 रुपये अलग से चार्ज कर रही है। तो दुनिया के सबसे सस्ते फोन को खरीदने के लिए आपको चुकाने होंगे 251+40 = 291 रुपये। कंपनी का दावा है कि वह इस फोन की डिलीवरी चार महीने में जून 30 तक करेगी।