Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. सिर्फ 2,999 रुपये में मिलेगा 4,000mAh बैटरी और 13MP कैमरे वाला यह फोन, जानें कैसे!

सिर्फ 2,999 रुपये में मिलेगा 4,000mAh बैटरी और 13MP कैमरे वाला यह फोन, जानें कैसे!

स्मार्टफोन बनाने वाली भारती कंपनी Karbonn Mobiles एक कमाल का ऑफर लेकर आई है...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 20, 2018 15:11 IST
Karbonn Titanium Jumbo
Karbonn Titanium Jumbo

नई दिल्ली: स्मार्टफोन बनाने वाली भारती कंपनी Karbonn Mobiles एक कमाल का ऑफर लेकर आई है। यूजर्स इस कंपनी के स्मार्टफोन Karbonn Titanium Jumbo को सिर्फ 2,999 रुपये की प्रभावी कीमत में अपना बना सकते हैं, जबकि बाजार में इसकी कीमत 6,490 रुपये है। दरअसल, यह स्मार्टफोन 20 जनवरी से शुरू हो रही Flipkart की The Republic Day Sale में 4,491 रुपये की छूट के साथ मिलेगा। Flipkart की यह सेल 21 जनवरी से 23 जनवरी तक चलेगी। फ्लिपकार्ट ने कहा है कि इस फोन की कीमत 7,490 रुपये है और इसे 2,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, हालांकि जैसा कि हमने आपको पहले बताया कार्बन ने इस फोन को 6,490 रुपये में लॉन्च किया था।

हालांकि जैसा कि आमतौर पर होता है, इस मामले में भी ऐसा नहीं है कि आपने 2,999 रुपये दिए और यह फोन आपका हो गया। दरअसल, इस फोन पर छूट देने लिए कार्बन और Airtel के बीच पार्टनरशिप हुई है। इस छूट को पाने के लिए यूजर्स को सेल में खरीदना होगा, जहां इसे 4,999 रुपये में बेचा जाएगा। इसके बाद कैशबैक पाने के लिए आपके पास एयरटेल का सिम कार्ड होना चाहिए और इसपर 18 महीनों में कुल मिलाकर कम से कम 3,500 रुपये का रीचार्ज कराना होगा। ऐसा करने पर 18 महीने के बाद यूजर्स को 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके बाद जब आप अगले 18 महीनों में फिर 3,500 का रिचार्ज कराएंगे तो बाकी के 1,500 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। आपको बता दें कि यह कैशबैक की राशि एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट में आएगी। इस तरह 3 साल में कुल मिलाकर आपको 2,000 रुपये कैशबैक मिल जाएगा और आपको यह फोन 2,999 रुपये में पड़ेगा।

फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5-इंच का HD IPS डिस्प्ले दिया गया है। Karbonn Titanium Jumbo में 1.3 गीगाहर्ट्ड क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2GB RAM मौजूद है। फोन की इंटरनल मेमरी 16GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन का रियर कैमरा LED फ्लैश से लैस है और 13MP का है। वहीं, इसका सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। फोन की बैटरी भी 4,000 mAh की है और नॉन रिमूवेबल है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इस फोन में Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ, USB OTG, FM, 3G और 4G मौजूद हैं। इसके साथ ही ऐंड्रॉयड 7.0 नूगा पर रन करने वाले कार्बन टाइटेनियम जंबो में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और जाइरोस्कोप मौजूद हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement