Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Flipkart पर सिर्फ 24 घंटे में 1 लाख लोगों ने खरीदा Moto का यह स्मार्टफोन

Flipkart पर सिर्फ 24 घंटे में 1 लाख लोगों ने खरीदा Moto का यह स्मार्टफोन

लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने सिर्फ 24 घंटे में एक लाख Moto E4 Plus स्मार्टफोन की बिक्री की है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 12 जुलाई को बाजार में उतारा था और यह एक्सक्लूसिव रूप से Flipkart पर उपलब्ध है।

Edited by: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : July 15, 2017 13:15 IST
Moto E4 Plus
Moto E4 Plus

नई दिल्ली: लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने सिर्फ 24 घंटे में एक लाख Moto E4 Plus स्मार्टफोन की बिक्री की है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 12 जुलाई को बाजार में उतारा था और यह एक्सक्लूसिव रूप से Flipkart पर उपलब्ध है। Flipkart ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इसके लाइव होने के पहले घंटे में करीब 1.5 लाख ग्राहक इस प्रॉडक्ट के पेज पर आए। देश भर में हुई बिक्री में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश और बिहार में हुई। इन दोनों राज्यों में कुल बिक्री के 12 पर्सेंट स्मार्टफोन्स की खरीद की गई। 

Flipkart ने लॉन्चिंग के पहले 60 मिनटों में 580 फोन प्रति मिनट की बिक्री की। Motorola ने 12 जुलाई को 'Moto E4 Plus' को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले मौजूद है जिसपर 2.5D ग्लास शील्ड लगी है। मोटो E4 प्लस में मेटल बॉडी है जिसकी वजह से यह किसी प्रीमियम फोन जैसा अहसास देता है। इसमें सिम कार्ड ट्रे के साथ अलग से माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। फोन में क्वालकॉम का नया स्नैपड्रैगन 427 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। Moto E4 Plus में 2GB RAM और 16GB स्टोरेज है जिसे 128GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है।

फोन में 5,000 mAh बैटरी दी गई है। Moto E4 Plus में फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन में ही शामिल है। कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल बैक कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इन दोनों ही कैमरों में LED फ्लैश, बर्स्ट मोड, HDR और ब्यूटिफिकेशन मोड दिया गया है। कंपनी ने Moto E4 Plus की कीमत 9,999 रुपये तय की है। मोटो E4 प्लस एक्सक्लूसिव रूप से Flipkart पर गोल्ड और ब्लू कलर में उपलब्ध है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement