Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Flipkart की महासेल: 7,000 रुपये से भी कम कीमत में मिलेंगे ये धांसू स्मार्टफोन

Flipkart की महासेल: 7,000 रुपये से भी कम कीमत में मिलेंगे ये धांसू स्मार्टफोन

जो ग्राहक बजट स्मार्टफोन्स कुछ एक्स्ट्रा डिस्काउंट के साथ खरीदना चाहते हैं, उनके लिए यह शानदार मौका है...

Written by: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Updated : September 17, 2017 13:56 IST
Flipkart
Flipkart

नई दिल्ली: ऑनलाइन रिटेल कंपनी Flipkart एक बार फिर से अपना Big Billion Sale लाने जा रही है। यह सेल 20 सितंबर से शुरू होकर 24 सितंबर तक चलेगी। बिग बिलियन सेल के अंतर्गत स्मार्टफोन्स की सेल 21 सितंबर से शुरू होगी। इस सेल के दौरान Flipkart कई बजट स्मार्टफोन्स को 7,000 रुपये से भी कम की कीमत में बेचेगी। इनमें Motorola, Samsung, Xolo, Swipe, Asus और माइक्रोमैक्स जैसे ब्रैंड्स के स्मार्टफोन शामिल हैं। जो ग्राहक बजट स्मार्टफोन्स कुछ एक्स्ट्रा डिस्काउंट के साथ खरीदना चाहते हैं, उनके लिए यह शानदार मौका है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Flipkart सेल के दौरान Infinix Hot 4 Pro स्मार्टफोन पर 1,000 रुपये की छूट दी जाएगी। 7,499 रुपये में मिलने वाला यह स्मार्टफोन सेल में 6,499 रुपये में मिलेगा। Samsung Galaxy On5, Samsung Galaxy On7 और Samsung Galaxy J3 Pro जैसे स्मार्टफोन 7,000 रुपये से भी कम कीमत में उपलब्ध होंगे। 6,499 रुपये वाला Panasonic P85 इस सेल में 1,500 रुपये की भारी छूट के साथ 4,999 रुपये में मिलेगा। 7,499 रुपये में बिक रहे स्वाइप एलीट सेंस की कीमत 5,999 रुपये हो सकती है। वहीं, 4,999 रुपये में उपलब्ध Xolo Era 1X इस सेल के दौरान 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, SBI डेबिट या क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को 10 पर्सेंट की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी। वहीं, कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन्स के साथ एक्सचेंज ऑफर्स भी उपलब्ध हैं। अन्य स्मार्टफोन्स की बात करें तो 5,999 रुपये वाले यू यूनीक 2 को 500 रुपये की छूट के साथ 5,499 रुपये में बेचा जाएगा जबकि iVoomi Me 3 और iVoomi Me 3S स्मार्टफोन्स पर क्रमश: 1,000 और 1,500 रुपये की छूट मिलेगी। इन सबके अलावा iVooMi Me4, Xolo Era 1X Pro और Micromax Evok Power समेत कई अन्य स्मार्टफोन भी कम कीमत में उपलब्ध होंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement