Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. फिटबिट ब्लेज़ फिटनेस स्मार्टवॉच की भारत में बिक्री शुरू, कीमत 19,999 रुपए

फिटबिट ब्लेज़ फिटनेस स्मार्टवॉच की भारत में बिक्री शुरू, कीमत 19,999 रुपए

फिटबिट ने भारत में अपनी फिटनेस स्मार्टवॉच फिटबिट ब्लेज़ लॉन्च कर दी है। इसे भारत में 19,999 रुपए में बेचा जाएगा। ब्लैक, ब्लू और प्लम रबर कलर्स में उपलब्ध इस स्मार्टवॉच को आप अमेज़न से

India TV Tech Desk
Updated : March 08, 2016 19:47 IST
Fitbit Blaze fitness smartwatch sales begins in India
Fitbit Blaze fitness smartwatch sales begins in India

फिटबिट ने भारत में अपनी फिटनेस स्मार्टवॉच फिटबिट ब्लेज़ लॉन्च कर दी है। इसे भारत में 19,999 रुपए में बेचा जाएगा। ब्लैक, ब्लू और प्लम रबर कलर्स में उपलब्ध इस स्मार्टवॉच को आप अमेज़न से खरीद सकते हैं। ब्लेज़ फिटबिट की चार्ज एचआर की जगह लेगी।

फिटबिट ब्लेज़ टचस्क्रीन वाली स्मार्टवॉच है, जिसमें कलर डिस्प्ले दिया गया है। इकमें बदले जा सकने वाले पुर्ज़े लगे हैं, जिन्हें यूज़र अपनी सहूलियत के मुताबिक बदल सकता है। इस स्मार्टवॉच की मदद से यूज़र अपने कदमों की गिनती, तय की गई दूरी, बर्न की गई कैलोरी, चढ़ी गई सीढ़ियों और जितनी देर यूज़र सक्रिय रहा है, उसके हिसाब पर नज़र रख सकता है।

इतना ही नहीं इस स्मार्टवॉच की मदद से आप इस बात का हिसाब भी रख सकते हैं कि आप कितनी देर तक दौड़े हैं, कितनी देर तक आपने कॉर्डियो, क्रॉस ट्रेनिंग, बाइकिंग या अन्य एक्सरसाइज की हैं। यूज़र इस स्मार्टवॉच में कनेक्टेड जीपीएस को इनेबल करके इस बात को भी ट्रैक कर सकते हैं कि वह किस रूट पर जॉगिंग के लिए गए, उनकी स्पीड क्या थी और वह कितनी देर तक दौड़े थे। मगर यह ट्रैक यूज़र तभी रख सकते हैं, जब कनेक्टेड स्मार्टफोन नज़दीक हो।

यह स्मार्टवॉच इस तरह से डिज़ाइन की गई है कि इसका डाटा आप अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर से सिंक कर सकते हैं। इसके अलावा स्मार्टवॉच में लगे हॉर्ट रेट मॉनिटर की मदद से यूज़र की हार्टबीट को भी लगातार ट्रैक किया जा सकता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement