Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. मेक्सिको के आसमान में दिखा 2018 का पहला 'UFO', एलियंस कर रहे हैं हमारी निगरानी!

मेक्सिको के आसमान में दिखा 2018 का पहला 'UFO', एलियंस कर रहे हैं हमारी निगरानी!

यह खबर इसलिए खास है क्योंकि 2018 में पहली बार किसी जगह पर UFO देखने का दावा किया गया है...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 14, 2018 17:44 IST
प्रतीकात्मक चित्र।
प्रतीकात्मक चित्र।

मेक्सिको सिटी: एलियंस के होने और न होने को लेकर वैज्ञानिकों से लेकर आम आदमी के बीच काफी बहस होती रही है। हम अक्सर ही एलियंस और UFO से जुड़ी खबरें पढ़ते रहते हैं, लेकिन यह खबर इसलिए खास है क्योंकि 2018 में पहली बार किसी जगह पर UFO देखने का दावा किया गया है। बताया जा रहा है कि मेक्सिको के आसमान में लोगों ने एक कथित UFO को उड़ते हुए देखा है। खास बात यह है कि इस घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया और UFO एक्सपर्ट्स तक जा पहुंचा।

अंग्रेजी वेबसाइट डेली मेल की खबर के मुताबिक, इस कथित UFO को मेक्सिको में एक महिला ड्राइवर ने देखा। उस समय वहां काफी भीड़भाड़ भी थी। महिला ने तुरंत अपना फोन निकाला और इस अनोखी घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो में जो चीज दिखाई दे रही है वह उड़ता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि इस वीडियो में कुछ भी साफ-साफ नजर नहीं आ रहा लेकिन ऐसा लग रहा है कि कोई चीज ऊपर आसमान में उड़ रही है। इंटरनेट पर डालते ही यह वीडियो वायरल हो गया और लाखों लोगों ने इसे देखा।

वायरल होने के बाद यह वीडियो UFO एक्सपर्ट पेड्रो रेमिरेज ने भी देखा और इसे देखते ही 2018 का पहला UFO घोषित कर दिया। उन्होंने डेली मेल को बताया कि 2017 के आखिरी दो महीनों में UFO देखने के दावे में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है और NASA के साथ-साथ SpaceX के मिशनों के चलते इनमें और भी ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती है। उनके मुताबिक एलियंस को यह पता है कि हम लगातार स्पेस लॉन्चिंग कर रहे हैं इसलिए वे हमारी निगरानी कर रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail