Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. उप्र: फेसबुक से बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार

उप्र: फेसबुक से बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार

उत्तर प्रदेश का प्राविधिक शिक्षा विभाग अब बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए सोशल नेटवर्किं ग वेबसाइट फेसबुक का सहारा लेगा।

IANS
Published on: August 19, 2016 12:38 IST
get employment from facebook- India TV Hindi
get employment from facebook

कानपुर: उत्तर प्रदेश का प्राविधिक शिक्षा विभाग अब बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए सोशल नेटवर्किं ग वेबसाइट फेसबुक का सहारा लेगा। डिप्लोमा कोर्स के बाद भी रोजगार के लिए भटक रहे छात्रों के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक कानुपर नई सौगात लेकर आया है।

छात्रों को फेसबुक अकाउंट 'कैंपस इंटरव्यू इंफार्मेशन कानपुर' पर पंजीकरण करना होगा। 

प्राविधिक शिक्षा विभाग ने राजकीय पॉलिटेक्निक कानपुर को सेंटर फॉर प्लेसमेंट सेल के रूप में विकसित करने का फैसला किया है। पॉलिटेक्निक ने इस पर काम भी शुरू कर दिया है। पॉलिटेक्निक छात्रों के प्रति कंपनियों के रुझान को देखते हुए प्रदेश सरकार प्लेसमेंट सेल गठित करने जा रही है। 

पॉलिटेक्निक के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. एस.पी सोनी ने बताया कि फेसबुक खाता तैयार हो चुका है। इसके माध्यम से उत्तर प्रदेश के डिप्लोमाधारी छात्रों को रोजगार दिलाने का प्रयास किया जाएगा। उत्तर प्रदेश का कोई भी पॉलिटेक्निक डिप्लोमाधारी रजिस्ट्रेशन कराकर साक्षात्कार में भाग ले सकता है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों IIT में कैंपस साक्षात्कार के दौरान पहुंची नामचीन कंपनियों ने अब पॉलिटेक्निक का रुख कर लिया है। कम बजट और बेहतर श्रमबल की तलाश में कंपनियां पॉलिटेक्निक डिप्लोमाधारी को प्राथमिकता दे रही हैं।  एलएंडटी, होंडा कार समेत कई नामचीन कंपनियों ने पॉलिटेक्निक के प्लेसमेंट शिविर में हिस्सा लिया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement