फेसबुक के सीईओ के रूप में ज़ुकरबर्ग का वेतन है केवल 1 यूएस डॉलर
ज़ुकरबर्ग दुनिया में चौथे सबसे अमीर आदमी बन चुके हैं, लेकिन एप्पल के पूर्व सीईओ स्टीव जॉब्स और गूगल के लैरी पेज व सर्गेई ब्रिन की तरह वे भी सीईओ के रूप में केवल 1 यू.एस. डॉलर वेतन लेते हैं।
फेसबुक को एक मिनट के लिए डाउन होने पर होता है 25,000 डॉलर का नुकसान
फेसबुक ज़रा-सी देर के लिए डाउन हो जाए, तो इसके यूज़र्स परेशान हो जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फेसबुक को इससे कितना नुकसान होता है? जब फेसबुक एक मिनट के लिए डाउन होती है, तो उसे इस एक मिनट में करीब 25 हज़ार डॉलर का नुकसान होता है। जितनी देर साइट डाउन रहती है, उतना ही फेसबुक का नुकसान बढ़ता जाता है।
करीब 7.5 मिलियन वेबसाइट्स पर हैं फेसबुक लाइक या शेयर के बटन
हम सभी ने नोटिस किया है कि ज़्यादातर वेबसाइट्स पर फेसबुक के लाइक या शेयर के बटन लगे होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में करीब 7.5 मिलियन वेबसाइट्स ऐसी हैं, जिन पर फेसबुक के ये बटन लगे हुए हैं। इस से भी फेसबुक के महत्व का पता चलता है।
कैलिफोर्निया है सबसे ज़्यादा ‘सोशल स्टेट’
बताया जाता है कि कैलिफोर्निया के करीब 41 फीसदी लोगों के फेसबुक पर अकाउंट्स हैं और इस तरह यह अमेरिका का सबसे ज़्यादा ‘सोशल स्टेट’ बन जाता है। बताया जाता है कि वहां 15,267,160 से भी ज़्यादा फेसबुक यूज़र्स हैं और यह संख्या बढ़ती ही चली जा रही है। इसके बाद टेक्सास में 9 मिलियन फेसबुक सब्सक्राइबर हैं।
फेसबुक का पहला चेहरा
अजीब-सा दिखने वाला एक शख्स फेसबुक की शुरुआत में दफेसबुक डॉट कॉम पर दिखा करता था। वह अल पैसिनो ही था दफेसबुक डॉट कॉम का पहला चेहरा।
चीन में फेसबुक ब्लॉक है, लेकिन वहां भी हैं इसके 95 मिलियन यूज़र्स
फेसबुक के बारे में एक सबसे अजीब फैक्ट यह है कि चीन में इस साइट के ब्लॉक होने के बावजूद इसके करीब 95 मिलियन यूज़र्स हैं।
फेसबुक पर करीब 30 मिलियन ऐसे लोगों के अकाउंट भी हैं, जिनकी मृत्यु हो चुकी है
नेटवर्किंग करने और दोस्तों से संपर्क करने के अलावा फेसबुक मृत संबंधियों की याद को सहेजकर रखने का माध्यम भी बनकर उभर रहा है। बताया जाता है कि फेसबुक पर करीब 30 लाख मृत लोगों के प्रोफाइल भी हैं। इसके अलावा जिन मृत लोगों के रिश्तेदारों के पास उनकी फेसबुक प्रोफाइल के यूज़र-आईडी व पासवर्ड थे, उन्होंने बहुत से ऐसे फेसबुक प्रोफाइल बंद भी कर दिए हैं, लेकिन लाखों की संख्या में अन्य प्रोफाइल अब भी सक्रिय हैं। जब तक मृतकों के परिजन रिक्वेस्ट न करें, फेसबुक उन्हें बंद नहीं कर सकता।
फेसबुक को हैक करने वाले ही फेसबुक में मिली नौकरी
2006 में क्रिस पुटनम नाम के एक शख्स ने फेसबुक को हैक कर लिया और हज़ारों फेसबुक प्रोफाइल्स को माई स्पेस प्रोफाइल जैसा रूप दे दिया। फेसबुक ने बाद में उसी व्यक्ति को नौकरी दे दी।
करोड़ों फेसबुक यूज़र्स सुबह उठते ही चेक करते हैं फेसबुक अकाउंट
18-34 साल के आयु ग्रुप के करीब 48 फीसदी फेसबुक यूज़र्स सुबह उठकर सबसे पहले अपना फेसबुक अकाउंट चेक करते हैं। इतना ही नहीं, इसी आयु समूह के करीब 28 प्रतिशत लोग रात को सोने से पहले भी फेसबुक अकाउंट चेक करते हैं।