Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Blind user भी लेंगे Facebook का मजा, Facebook Accessibility ने लॉन्च किया नया फीचर

Blind user भी लेंगे Facebook का मजा, Facebook Accessibility ने लॉन्च किया नया फीचर

नई दिल्ली: फेसबुक में हर रोज दो बिलियन से ऊपर फोटो साझा की जाती हैं। सोशल साइट्स से जुड़े तमाम लोग अपने फेसबुक फ्रेंड्स की ओर से शेयर की गई तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रियाएं और

PRAVEEN DWIVEDI
Updated : April 06, 2016 0:31 IST
facebook
facebook

नई दिल्ली: फेसबुक में हर रोज दो बिलियन से ऊपर फोटो साझा की जाती हैं। सोशल साइट्स से जुड़े तमाम लोग अपने फेसबुक फ्रेंड्स की ओर से शेयर की गई तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रियाएं और कमेंट करते हैं, लेकिन इन सबों के इतर दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस सोशल सुख को महसूस नहीं कर पाते क्योंकि मौजूदा उपलब्ध तकनीक के लिहाज से अंधे लोगों के लिए तस्वीरें देख पाना लगभग नामुमकिन है। मगर फेसबुक ने इस समस्या का तोड़ निकाल लिया है। Facebook Accessibility ने एक नया फीचर लॉन्च करने का बीड़ा उठाया है जिसके जरिए अब Blind user भी समझ पाएंगे कि उन्हें किसने और कैसी फोटो भेजी है। यह तकनीक उन यूजर को फोटो describe करके बता देगी जो देख नहीं सकते हैं।

देखे वीडियो-

 

Automatic Alternative Text

Facebook accessibility specialist and engineer Matt King lost his vision completely in college. When he joined our accessibility team after more than 20 years in the accessibility field, one of the projects he was most excited to work on centered on using object recognition technology to automatically describe photos for people who are not able to see those photos. Today, with our launch of automatic alternative text, we're taking an important step towards achieving that goal.Automatic alternative text, or automatic alt text, is a new feature that generates a description of a photo through object recognition technology for someone who cannot see the photo. Before today, people who are visually impaired could only hear the name of the person who posted the photo as they scrolled past photos on Facebook. Now, if they're using a screen reader on iOS, they'll hear a richer description of the photo thanks to automatic alt text. For example, for a group photo on the beach, a person using a screen reader on iOS would now hear, “This image may contain: Three people, smiling, outdoors.” We are rolling this out in English over the next few weeks and will add more languages and platforms soon.Facebook's mission is to make the world more open and connected, and that means everyone, including the visually impaired community. Worldwide, more than 39 million people are blind, and over 246 million have a severe visual impairment. While this technology is still in its early stages, tapping its current capabilities to describe photos is a huge step toward providing our visually impaired community the same benefits and enjoyment that everyone else gets from photos. As Facebook becomes an increasingly visual experience, we hope our new automatic alt text technology will help the visually impaired community experience Facebook the same way others enjoy it.

Posted by Facebook Accessibility on Monday, April 4, 2016

 

क्या है तकनीक ?

Facebook Accessibility एक नया फीचर लॉन्च कर रहा है, जो ब्लाइंड लोगों को फोटो describe करके बता देगा। अब दृष्टिहीन लोग (Visually impaired) भी यह जान पाएंगे कि उनके दोस्तों ने फेसबुक पर क्या शेयर किया है और कौन सी फोटो उन्होंने हाल ही में साझा की है।

Facebook Accessibility विशेषज्ञ और इंजीनियर मैट किंग ने अपने कॉलेज के दौर में ही आंखों की रौशनी खो दी थी। Accessibility के क्षेत्र में 20 साल काम करने के बाद जब वो फेसबुक की इस टीम के साथ जुड़े, तो उनके लिए सबसे दिलचस्प प्रोजक्ट object recognition तकनीक पर काम करना था, जो उन लोगों को फोटो describe करके बता देगा, जो देख नही सकते।

कैसे Blind लोग देख पाएंगे फेसबुक पर फोटो ?

Automatic alternative text एक नया फीचर है जो object recognition तकनीक के जरिए फोटो का पूरा विवरण उन लोगों के सामने पेश कर देगी जो देखने में सक्षम नहीं हैं। अभी तक अंधे लोग सिर्फ उन लोगों का नाम ही सुन पाते थे जिन्होंने हाल ही में कोई तस्वीर साझा की हो। लेकिन अब अगर ऐसे लोग अपने मोबाइल के iOS पर स्क्रीन रीडर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो वो अब फोटो का पूरा विवरण सुन सकते हैं जिससे उन्हें अंदाजा हो जाएगा कि फलां आदमी ने कौन सी और कैसी तस्वीर भेजी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement