नई दिल्ली: फेसबुक में हर रोज दो बिलियन से ऊपर फोटो साझा की जाती हैं। सोशल साइट्स से जुड़े तमाम लोग अपने फेसबुक फ्रेंड्स की ओर से शेयर की गई तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रियाएं और कमेंट करते हैं, लेकिन इन सबों के इतर दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस सोशल सुख को महसूस नहीं कर पाते क्योंकि मौजूदा उपलब्ध तकनीक के लिहाज से अंधे लोगों के लिए तस्वीरें देख पाना लगभग नामुमकिन है। मगर फेसबुक ने इस समस्या का तोड़ निकाल लिया है। Facebook Accessibility ने एक नया फीचर लॉन्च करने का बीड़ा उठाया है जिसके जरिए अब Blind user भी समझ पाएंगे कि उन्हें किसने और कैसी फोटो भेजी है। यह तकनीक उन यूजर को फोटो describe करके बता देगी जो देख नहीं सकते हैं।
देखे वीडियो-
क्या है तकनीक ?
Facebook Accessibility एक नया फीचर लॉन्च कर रहा है, जो ब्लाइंड लोगों को फोटो describe करके बता देगा। अब दृष्टिहीन लोग (Visually impaired) भी यह जान पाएंगे कि उनके दोस्तों ने फेसबुक पर क्या शेयर किया है और कौन सी फोटो उन्होंने हाल ही में साझा की है।
Facebook Accessibility विशेषज्ञ और इंजीनियर मैट किंग ने अपने कॉलेज के दौर में ही आंखों की रौशनी खो दी थी। Accessibility के क्षेत्र में 20 साल काम करने के बाद जब वो फेसबुक की इस टीम के साथ जुड़े, तो उनके लिए सबसे दिलचस्प प्रोजक्ट object recognition तकनीक पर काम करना था, जो उन लोगों को फोटो describe करके बता देगा, जो देख नही सकते।
कैसे Blind लोग देख पाएंगे फेसबुक पर फोटो ?
Automatic alternative text एक नया फीचर है जो object recognition तकनीक के जरिए फोटो का पूरा विवरण उन लोगों के सामने पेश कर देगी जो देखने में सक्षम नहीं हैं। अभी तक अंधे लोग सिर्फ उन लोगों का नाम ही सुन पाते थे जिन्होंने हाल ही में कोई तस्वीर साझा की हो। लेकिन अब अगर ऐसे लोग अपने मोबाइल के iOS पर स्क्रीन रीडर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो वो अब फोटो का पूरा विवरण सुन सकते हैं जिससे उन्हें अंदाजा हो जाएगा कि फलां आदमी ने कौन सी और कैसी तस्वीर भेजी है।