Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. अब आप जल्द ही Facebook से खाना भी मंगा सकेंगे, जानें कैसे

अब आप जल्द ही Facebook से खाना भी मंगा सकेंगे, जानें कैसे

फेसबुक जल्द ही अमेरिका में अपने यूजर्स के लिए एक नया विकल्प ला रहा है 'Order Food'। फेसबुक के इस ऐप की मदद से इसके यूजर बिना किसी रेस्तरां के ऐप या वेबसाइट की मदद के सीधे ऑर्डर देकर भोजन मंगा सकेंगे।

IANS
Published on: May 20, 2017 18:11 IST
Representational Image- India TV Hindi
Representational Image

सैन फ्रांसिस्को: फेसबुक जल्द ही अमेरिका में अपने यूजर्स के लिए एक नया विकल्प ला रहा है 'Order Food'। फेसबुक के इस ऐप की मदद से इसके यूजर बिना किसी रेस्तरां के ऐप या वेबसाइट की मदद के सीधे ऑर्डर देकर भोजन मंगा सकेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस विकल्प में फेसबुक यूजर्स delivery.com और Slice का उपयोग करके भोजनालयों से भोजन संबंधी अपने डिलीवरी ऑर्डर कर सकेंगे।

पिछले वर्ष अक्टूबर में सोशल मीडिया के प्रमुख प्लेटफॉर्म फेसबुक ने घरों पर ऑनलाइन सामान भेजने का व्यापार करने वाली delivery.com और स्लाइस के साथ साझेदारी की घोषणा की थी। यह नया विकल्प उसी साझेदारी के परिणामस्वरूप आया है। फेसबुक बाजार में हमेशा एक प्रमुख कंपनी के तौर पर रहा है और इस वर्ष अपने 2 अरब प्रति माह यूजर्स के साथ वह प्रमुख कंपनी बना हुआ है। यह कंपनी विश्व के प्रमुख ऐप्स का स्वामित्व रखती है, जिनमें व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और मैसेंजर शामिल हैं।

फेसबुक ने कई तरह के फीचर्स की शुरुआत की है, जिस कारण हमें अपने मोबाइल फोन से अन्य एप्स को हटाने की जरूरत पड़ी है। इसके द्वारा शुरू किए गए फीचर्स में एक 'मौसम' पर आधारित, एक नेटवर्किंग सेक्शन पर आधारित 'डिस्कवर पीपल', ट्रेवल सेक्शन पर 'सिटी गाइड', सरकार की सूचना 'टाउन हॉल' और एक ऑनलाइन 'जॉब्स बोर्ड', 'फंडराइजर्स'(अनुदान जमा करने वाला) 'इंस्टेंट गेम्स' आदि की शुरुआत की है। 

फेसबुक ने 'ऑर्डर फूड' के अक्टूबर में delivery.com और Slice के साथ हुए अपनी साझेदारी के परिणामस्वरूप शुरू किए जाने की पुष्टि की। भोजन को 'रेस्टोरेंट्स फेसबुक' पेज की मदद से जल्द ही मंगाया जा सकेगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement