नई दिल्ली: फेसबुक ने लाइव वीडियो ब्राडकॉस्टिंग फीचर में धांसू अपडेट करते हुए इसे और बेहतरीन बनाने के लिए कुछ नए अपग्रेड किए हैं। अब फेसबुक पर लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग की सुविधा का प्रयोग कर रहे फेसबुक यूजर सोशल नेटवर्क के समूह या शेड़यूल्स इवेंट में भी लाइव वीडियो शेयर कर सकेंगे। गौरतलब है कि फेसबुक लाइव वीडियो जो कि एक साल पहले लांच हुआ था, हालांकि इसे पहले चर्चित हस्तियों और बाद में 60 अन्य ब्रॉडकास्टरों के लिए खोल दिया गया है।
आखिर क्या है यह बदलाव, और क्या है इसके मायने ?
- फेसबुक लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग करने या देखने वाले सभी लोग अपने समूह में बेहतर तरीके से कनेक्ट हो सकेंगे।
- लाइव वीडियो के दौरान कमेंट़स को रिप्ले करके भी देखा जा सकेगा।
- अब आप वीडियो पर भी फेसबुक न्यूजफीड पर लांच हुए रिएक्शन के माध्यम से अपने मूड (लव,एंगी, वाउ या अन्य) को बता सकेगे कि आखिर आप कैसा फील कर रहें हैं।
- फेसबुक लाइव में बदलाव इस तरह से किया गया है कि आपको यह पता चल सकेगा कि आखिर एक लाइव वीडियो पर उसे देखने वाले लोग किस पल कैसा फील कर रहा था।
- ब्राडकास्ट के लुक को पर्सनलाइज भी किया जा सकेगा और इसके लिए फेसबुक ने कुछ फीचर एड किए हैं।
- इसके साथ ही फेसबुक पर अब वीडियो खोजना भी और आसान हो गया है,फेसबुक ने लाइव ब्राडकॉस्टर को डेडिकेडेट करते हुए नया फीचर एड कर दिया है।
फेसबुक पर सामान्य वीडिया vs लाइव वीडियो
फेसबुक पर सामान्य वीडियो और लाइव वीडियो दोनों का अपना महत्व है लेकिन फेसबुक टीम ने अपने डाटा की स्टडी करने के बाद पाया है कि लाइव ब्राडकॉस्ट वीडियो पर सामान्य वीडियो की अपेक्षा 10 गुना कमेंट आते हैं। सकेंत साफ है लाइव वीडियो पर लोग अधिक सहभागिता दिखाते हैं।