फेसबुक डिसलाइक बटन लाएगा या नहीं, यह बात लंबे समय से चर्चा का विषय बनी हुई है। इन चर्चाओं पर अब फेसबुक के एक नए फीचर से विराम लग जाएगा। दरअसल अगले कुछ हफ्तों के दौरान दुनिया की इस सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक नया फीचर ‘रिएक्शन बटन’ काम करना शुरू कर देगा।
रिएक्शन बटन से फेसबुक यूज़र्स को क्या मिलेगा
फिलहाल फेसबुक पर किसी पोस्ट को आप या तो लाइक कर सकते हैं या उस पर कमेंट लिख सकते हैं या फिर उस पोस्ट को शेयर करके अपने नेटवर्क के अन्य लोगों तक पहुंचा सकते हैं। लेकिन फेसबुक का यह नया फीचर यूज़र्स को यह विकल्प देगा कि वे किसी पोस्ट के बारे में अपनी भावनाएं कई और तरीकों से भी व्यक्त कर सकेंगे। बताया जाता है कि फेसबुक की रिसर्च एंड डेवलेपमेंट टीम ने रिएक्शन बटन पर चार महीनों तक स्पेन और आयरलैंड समेत कुछ अन्य देशों में परीक्षण किया था। अब जल्द ही यह बटन अन्य देशों में भी उपलब्ध होगा।
जल्द फेसबुक पर उपलब्ध होंगे छह नए इमोशंस
नए फीचर की मदद से जल्द ही फेसबुक के करीब 1.6 अरब यूज़र्स छह नए तरीकों से अपने इमोशन्स को इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर साझा कर सकेंगे। फेसबुक के लाइक बटन को हर रोज़ करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं। अब उनके पास रिएक्शन बटन के रूप में ये छह विकल्प होंगे - एंग्री, सैड, वाऊ, हाहा औऱ लव। तो अब फेसबुक यूज़र्स सिर्फ लाइक करने के बजाय एनिमेटेड इमेज के ज़रिये किसी विषय पर अपना गुस्सा, हैरानी और खुशी जैसे भाव भी व्यक्त कर सकेंगे।