Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. फेसबुक मैसेंजर ऐप यूज़ करने वालों की संख्या 80 करोड़ के पार

फेसबुक मैसेंजर ऐप यूज़ करने वालों की संख्या 80 करोड़ के पार

सैन फ्रांसिस्को: फेसबुक मैसेंजर एप्लीकेशन उपयोग करने वाले लोगों की संख्या 80 करोड़ पार कर गई है जिससे यह 2015 में सबसे तेजी से बढ़ने वाली सोशल नेटवर्किंग साइट बन गई है। हर महीने 12.6

India TV Tech Desk
Updated : January 08, 2016 17:46 IST
Facebook messenger app subscribers now more than 800 million
Facebook messenger app subscribers now more than 800 million

सैन फ्रांसिस्को: फेसबुक मैसेंजर एप्लीकेशन उपयोग करने वाले लोगों की संख्या 80 करोड़ पार कर गई है जिससे यह 2015 में सबसे तेजी से बढ़ने वाली सोशल नेटवर्किंग साइट बन गई है।

हर महीने 12.6 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने किया फेसबुक मैसेंजर का इस्तेमाल

वैश्विक अनुसंधान फर्म नील्सन के एक अध्ययन के मुताबिक, फेसबुक शीर्ष स्मार्टफोन मैसेंजर एप्लीकेशन रहा जिसके प्रतिमाह औसतन 12.6 करोड़ से अधिक विशेष यूज़र्स रहे। यह दूसरा सबसे लोकप्रिय आईओएस ऐप रहा जिस पर 10 अरब फोटो साझा किए गए।

कई और नए फीचर्स जोड़ने की तैयारी

फेसबुक ने दावा किया है कि उसकी मेसेंजर एप्लिकेशन का इस्तेमाल करने वालों की संख्या 80 करोड़ से ज़्यादा हो गई है औऱ वे और भी कई फीचर्स जल्द यूज़र्स के लिए लाने वाले हैं, जिससे मैसेंजर एप्लिकेशन को यूज़ करने वालों की संख्या में और भी ज़्यादा इजाफा होने की उम्मीद है।

बिज़नेस के लिए भी फेसबुक मैसेंजर को उपयोगी बनाने की कोशिश

फेसबुक की टीम अपनी मेसेंजर सर्विस को दुनिया में सबसे बेहतर बनाने का काम युद्धस्तर पर कर रही है और कोशिश की जा रही है कि यह आम लोगों के साथ-साथ बिज़नेस से जुड़े लोगों के लिए भी अधिक उपयोगी हो जाए।

एम डिजिटल नाम के वर्चुअल असिस्टेंट

स्मार्टफोन मैसेजिंग एप्लिकेशन को बेहतर बनाने के फेसबुक की रिसर्च टीम ने काफी मेहनत की। मेसेंजर से फोटो भेजना आसान बनाया गया, वीडियो कॉलिंग की सुविधा जोड़ी गई। इतना ही नहीं बिज़नेस इस मैसेंजर का इस्तेमाल कस्टमर सर्विस के लिए कर सकें यह व्यवस्था भी की गई। एम डिजिटल वर्चुअल असिस्टेंट को भी मैसेंजर से जोड़ने की कवायद शुरू की जा चुकी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement