फेसबुक लाइट में वीडियो फीड का भी लें मज़ा
फेसुबक ने अपने लाइट वर्ज़न फेसबुक लाइट में वीडियो, मल्टीपल फोटो अपलोड और पिंच-टू-ज़ूम जैसे फीचर जोड़ने की घोषणा भी की है। इसका मतलब यह होगा कि अब फेसबुक लाइट का इस्तेमाल करके कम कीमत के हैंडसेट पर स्लो इंटरनेट पर भी वीडियो फीड देखी जा सकती है। इतना ही नहीं, फेसबुक लाइट पर आप फोटो को ज़ूम-इन और ज़ूम आउट करके भी देख सकते हैं। फेसबुक इंटरनेट पर वीडियो को औऱ आसानी से डाइनलोड करने पर काम कर रहा है।
ये भी पढ़ें;
ये 5 टिप्स बढ़ा देंगी आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट की स्पीड
व्हाट्सऐप पर Personal Data चुराने वाले धोखेबाज़ों से कैसे बचें, जानिए
Tips: इन 5 स्टेप्स में मिलेगी अनचाहे नंबर से आने वाली फोन कॉल्स से मुक्ति