Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. अब टीवी शो भी दिखाएगा Facebook, जून से शुरू होगा प्रसारण

अब टीवी शो भी दिखाएगा Facebook, जून से शुरू होगा प्रसारण

दुनिया की अग्रणी सोशल नेटवर्किंग कंपनी Facebook अगले महीने से टेलीविजन धारावाहिकों और कार्यक्रमों की दुनिया में प्रवेश करेगी। स्थानीय मीडिया में आई खबरों के जरिए यह जानकारी मिली।

IANS
Published on: May 07, 2017 13:47 IST
Mark Zuckerberg | AP Photo- India TV Hindi
Mark Zuckerberg | AP Photo

सैन फ्रांसिस्को: दुनिया की अग्रणी सोशल नेटवर्किंग कंपनी Facebook अगले महीने से टेलीविजन धारावाहिकों और कार्यक्रमों की दुनिया में प्रवेश करेगी। स्थानीय मीडिया में आई खबरों के जरिए यह जानकारी मिली। इसके लिए फेसबुक इस समय करीब 24 टेलीविजन कार्यक्रमों का निर्माण कर रही है, जिनका प्रसारण इसी वर्ष जून के मध्य से होगा।

वेबसाइट 'बिजनेस इनसाइड' पर शुक्रवार को प्रसारित रिपोर्ट में कहा गया है कि फेसबुक छोटे और लंबे दोनों कार्यक्रम तैयार कर रहा है, जिनमें 5 से 10 मिनट के शो भी होंगे। इन्हें फेसबुक के मोबाइल ऐप के वीडियो सेक्शन में भी रोजाना जारी किया जाएगा। बिजनेस इनसाइड ने फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग के हवाले से कहा है, ‘फेसबुक की ओर से यह बहुत बड़ी पहल है। फेसबुक हर वर्ष टीवी विज्ञापनों पर खर्च हो रहे अरबों डॉलर अब इस पहल पर खर्च करेगा, जो फेसबुक के लिए विकास का बड़ा अवसर खोलेगी।’

फेसबुक द्वारा तैयार किए जा रहे टेलीविजन कार्यक्रमों में कोंडे नास्ट एंटरटेनमेंट के बैनर तले एक वर्चुअल रिऐलिटी डेटिंग शो के भी होने की उम्मीद है। फेसबुक अपने टेलीविजन शोज के लिए ए-लिस्ट की टेलीविजन हस्तियों को भी साथ लाने की कोशिशों में है और ऐसा माना जा रहा है कि एक बड़े सितारे ने हामी भी भर दी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement