न्यूयॉर्क: फर्जी सूचनाओं और स्पैम को फैलाने पर लगाम लगाने के लिए फेसबुक ने फ्रांस में 30,000 से ज्यादा नकली खातों को निष्क्रिय कर दिया है। फेसबुक ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि कंपनी ऐसे नकली खातों को हटाना चाहती है, जो बेहद सक्रिय हैं और जिनकी पहुंच काफी अधिक है।
इन्हें भी पढ़ें:
- भारत में लॉन्च हुआ Vivo V5 Plus का स्पेशल IPL Limited Edition
- Honor ने लॉन्च किया 6GB रैम वाला स्मार्टफोन, जानें क्या है खास
- भारत में लॉन्च हुआ SONY का Xperia XA1 स्मार्टफोन, जानें क्या है खास
कंपनी ने यह कदम फेसबुक पर गलत सूचनाओं और अफवाहों को फैलाने से रोकने के लिए उठाया है। फेसबुक की टेक्निकल प्रोग्राम मैनेजर शबनम शाइक ने कहा, ‘हमने पाया है कि बहुत सारी फर्जी खबरें आर्थिक रूप से प्रेरित हैं और हम एक जानकार समाज बनाने के अपने प्रयास के तहत इस बात की कोशिश कर रहे हैं कि बेइमान लोग फेसबुक का लाभ उठाकर झूठी खबरें न फैला सकें।’
इन्हें भी पढ़ें:
- सस्ता 4G स्मार्टफोन चाहिए? एक नजर इस फोन को भी देख लें
- भारत में लॉन्च हुआ Samsung J3 Pro स्मार्टफोन, कीमत 8,490 रुपये
- सैनसुई ने लॉन्च किया सस्ता 4G स्मार्टफोन, जानें क्या है खास
नकली खातों की छंटाई के लिए फेसबुक का कहना है कि वे उसकी सामग्री का आकलन करने की बजाए उसकी सक्रियता के पैटर्न के आधार पर उसे पकड़ते हैं।