Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. आतंकवाद से संबंधित 1.4 करोड़ सामग्री हटाई गई: फेसबुक

आतंकवाद से संबंधित 1.4 करोड़ सामग्री हटाई गई: फेसबुक

फेसबुक ने इस साल सितंबर तक अपने मंच से 1.4 करोड़ से ज्यादा आतंकी सामग्री हटा ली है, जो इस्लामिक स्टेट (आईएस), अलकायदा और उनके सहयोगियों से संबंधित थे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Nov 09, 2018 04:33 pm IST, Updated : Nov 09, 2018 04:33 pm IST
Facebook claims it has removed more than 14 mn pieces of terror-related content- India TV Hindi
Facebook claims it has removed more than 14 mn pieces of terror-related content

सैन फ्रांसिस्को: फेसबुक ने इस साल सितंबर तक अपने मंच से 1.4 करोड़ से ज्यादा आतंकी सामग्री हटा ली है, जो इस्लामिक स्टेट (आईएस), अलकायदा और उनके सहयोगियों से संबंधित थे। 2018 की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में फेसबुक ने आतंकी सामग्री के 94 लाख हिस्सों पर कार्रवाई की। इनमें से अधिकांश विशेषीकृत तकनीक का उपयोग कर पुरानी सामग्री के रूप में सामने आई थीं।

वहीं तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में आतंकी सामग्री की संख्या घटकर 30 लाख पहुंच गई, जिसमें से सामग्री के आठ लाख सामग्री पुरानी थे। नीति प्रबंधन की वैश्विक प्रमुख मोनिका बिकेर्ट ने गुरुवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "दूसरी और तीसरी तिमाही दोनों में हमने पाया कि आईएस और अलकायदा की 99 फीसदी सामग्री को हमने पूर्ण रूप से हटा दिया है। इससे पहले कि हमारे समुदाय में कोई हमें इसके बारे में सूचित करता।"

उन्होंने कहा, "ये आंकड़े 2018 की पहली तिमाही से महत्वपूर्ण वृद्धि को दर्शाते हैं, जब हमने 19 लाख ऐसी सामग्री पर कार्रवाई की। इसमें से 640,000 की पहचान पुरानी सामग्री को खोजने के लिए विशेष उपकरणों का इस्तेमाल करने वालों के रूप में हुई।"

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement