Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. जल्द लॉन्च होगी भारत की पहली इलेक्ट्रिक सुपरबाइक, एक चार्जिंग में चलेगी 200 KM

जल्द लॉन्च होगी भारत की पहली इलेक्ट्रिक सुपरबाइक, एक चार्जिंग में चलेगी 200 KM

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों का आगाज तो काफी पहले हो चुका है, लेकिन अब बारी है देश की पहली इलेक्ट्रिक सुपरबाइक की...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 31, 2017 17:09 IST
Emflux Model 1- India TV Hindi
Emflux Model 1

नई दिल्ली: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों का आगाज तो काफी पहले हो चुका है, लेकिन अब बारी है देश की पहली इलेक्ट्रिक सुपरबाइक की। जी हां, बेंगलुरु की कंपनी Emflux Motors 2018 के ऑटो एक्सपो में देश की पहली इलेक्ट्रिक सुपरबाइक को लॉन्च करने के लिए तैयार है। Emflux Model 1 नाम की इस मोटरसाइकिल का मुकाबला 600-650cc तक की मोटरसाइकिलों से होगा। Emflux Motors युवाओं द्वारा स्थापित एक स्टार्टअप है और अब यह कंपनी भारत को इसकी पहली इलेक्ट्रिक सुपरबाइक देने के लिए तैयार है।

देश की इस पहली इलेक्ट्रिक सुपरबाइक की खासियतों की बात करें तो उसमें लिक्विड कूल्ड AC इंडक्शन मोटर दिया जाएगा जिससे 50Kw तक की ताकत और 84Nm तक टॉर्क जेनरेट हो सकेगा। Emflux Model 1 सिर्फ 3.0 सेकंड्स में 0-100 किमी/घंटा तक की रफ्तार पकड़ सकती है जबकि इसकी अधिकतम गति 200 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी के मुातबिक, एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह सुपरबाइक लगभग 200 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मोटरसाइकिल की कीमत 5 से 6 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

Emflux Model 1 में 7-इंच का TFT डिस्प्ले, GPS नैविगेशन, ऑटो अपडेट्स, मोबाइल ऐप और बाइक-टू-बाइक कनेक्टिविटी जैसे अत्याधुनिक फीचर्स भी दिए गए हैं। इस मोटरसाइकिल में सिंगल साइडेड स्विंगआर्म, पावरफुल ब्रेम्बो ब्रेक्स, ओलिन्स स्सपेंशन और ड्यूल चैनल एबीएस मौजूद हैं। बाइक में Samsung Li-ion बैटरी लगाई गई हैं। Emflux Motors की स्थापना 2016 में की गई थी। कंपनी के मुताबिक, वह जल्द ही इस स्पोर्ट्स बाइक का नेक्ड वर्जन भी लाने की योजना बना रही है जिसका नाम Emflux Model 2 रखा गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement