नई दिल्ली: नैशनल सिक्यॉरिटी एजेंसी के विसलब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन ने एक नया ऐप लॉन्च किया है जो आपके स्मार्टफोन को एक सिक्यॉरिटी सिस्टम में बदल देगा। स्नोडेन ने इस ऐप का नाम 'Haven' रखा है और इसके जरिए आप अपने स्मार्टफोन को एक सर्विलांस डिवाइस की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऐप आपके फोन में होने वाली जासूसी को भी रोकेगा जिससे स्मार्टफोन के यूजर को और भी ज्यादा सिक्यॉरिटी मिलेगी। गौलतलब है कि स्नोडेन इन दिनों रूस में शरण लिए हुए हैं और फ्रीडम ऑफ द प्रेस फाउंडेशन के अध्यक्ष हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ऐप को गार्डियन प्रॉजेक्ट नाम की संस्था ने डिजाइन किया है। इस स्मार्टफोन ऐप्लिकेशन को उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो अपनी निजता में किसी भी प्रकार का दखल नहीं चाहते हैं। यह ऐप अनिवार्य रूप से आपके स्मार्टफोन के सभी सेंसर्स जैसे कि कैमरा, एक्सेलेरोमीटर, माइक्रोफोन आदि को ऐक्टिव कर आपके फोन को एक सर्विलांस डिवाइस बना देता है, जिसके बाद यदि कोई आपके निजी दायरे में घुसपैठ करता है तो आपको पता चल जाता है। फिलहाल यह ऐप बीटा वर्जन में उपलब्ध है।
द गार्डियन प्रॉजेक्ट के मुताबिक, इस ऐप को खोजी पत्रकारों, मानवाधिकार संरक्षकों और नए प्रकार की ताकत के साथ लड़ने वाले लोगों के लिए बनाया गया है। यह ऐप फोन के मोशन, साउंड, वाइब्रेशन और लाइट डिटेक्टर जैसे सेंसर्स का इस्तेमाल करके आपको और आपके फोन को सुरक्षित रखता है। यानी कि अगर कोई आपके फोन से छेड़छाड़ कर रहा है, या आपकी गैरमूजदगी में आपके कमरे में दाखिल होता है, आपके मेज की दराजों को खंगालता है तो आप उसका पता लगा सकते हैं।