Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. जानें, दुकाती की मल्टिस्ट्राडा 1200 एन्ड्यूरो बाइक के खास फीचर्स

जानें, दुकाती की मल्टिस्ट्राडा 1200 एन्ड्यूरो बाइक के खास फीचर्स

लग्जरी मोटरसाइकलें बनाने वाली इटैलियन बाइक कंपनी दुकाती ने 25 अगस्त को भारत में अपनी मोटरसाइकल मल्टिस्ट्राडा 1200 एन्ड्यूरो को लॉन्च किया था। कंपनी ने दिल्ली में इस मोटरसाइकल की एक्स-शोरूम कीमत 17.44 लाख रुपये तय की है।

India TV Tech Desk
Published : August 28, 2016 15:49 IST

दुकाती की मल्टिस्ट्राडा 1200 एन्ड्यूरो बाइक।

दुकाती की मल्टिस्ट्राडा 1200 एन्ड्यूरो बाइक।

दुकाती मल्टिस्ट्राडा 1200 एन्ड्यूरो में 1198.4सीसी का टेस्टास्ट्रेटा, एल-ट्विन सिलिंडर, डेस्मॉड्रॉमिक, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा हुआ है। इस इंजन से 160एचपी की जबर्दस्त पावर और 136एनएम तक टॉर्क पैदा होता है। इस बाइक के इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

इस मोटरसाइकल का एग्जॉस्ट भी बेहद खास है। इसमें कैटालिटिक कन्वर्टर के साथ स्टेनलेस स्टील मफलर दिया गया है। साथ ही इस मोटरसाइकल में हाइड्रॉलिक कंट्रोल के साथ लाइट ऐक्शन, मल्टिप्लेट क्लच लगाए गए हैं।

आगे के पेज पर जानिए इस मोटराइकल के वजन और अन्य फीचर्स के बारे में...

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement