नई दिल्ली: लग्जरी मोटरसाइकलें बनाने वाली इटैलियन बाइक कंपनी दुकाती ने 25 अगस्त को भारत में अपनी मोटरसाइकल मल्टिस्ट्राडा 1200 एन्ड्यूरो को लॉन्च किया था। कंपनी ने दिल्ली में इस मोटरसाइकल की एक्स-शोरूम कीमत 17.44 लाख रुपये तय की है। इस सेगमेंट में दुकाती के मल्टिस्ट्राडा 1200 और 1200एस मॉडल पहले ही मार्केट में बिक रहे हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
यूं तो पहली नजर में यह मोटरसाइकल आपको महंगी लग सकती है लेकिन यह भी एक सच्चाई है कि भारत में लग्जरी मोटरसाइकलों का बाजार धीरे-धीरे ही सही लेकिन बढ़ रहा है। यही वजह है कि हार्ली-डेविडसन और इंडियन मोटरसाइकल जैसी बड़ी कंपनियों ने भी भारत पर अपना फोकस शिफ्ट किया है। इन कंपनियों ने भारत में न सिर्फ अपना पोर्टफोलियो बढ़ाया है बल्कि ग्राहकों से जुड़ने के भी नए-नए तरीके अपना रही हैं।
अब एक बार फिर आते हैं दुकाती की मल्टिस्ट्राडा 1200 एन्ड्यूरो की तरफ। इसके लुक्स वगैरह की बात करें तो दुकाती की यह मोटरसाइकल आपको अलग दिखाई देगी। बात चाहे इसकी फेयरिंग की हो या डिजाइन की, यह आपको भीड़ से अलग रखने वाली मोटरसाइकल है। दुकाती ने भारत में अपनी बाइक्स की अच्छी-खासी रेंज उतारी है और इसकी मोटरसाइकलें यहां 6.5 लाख रुपये से लेकर 46 लाख रुपये तक की कीमत में बिक रही हैं। लेकिन कंपनी की नई पेशकश मल्टिस्ट्राडा 1200 एन्ड्यूरो भी इसकी सबसे खास बाइक्स में से एक है। कंपनी ने इस बाइक से जरूर ढेर सारी उम्मीदें पाल रखी होंगी।
आइए, आगे आपको बताते हैं इस 17.5 लाख रुपये की बाइक के खास फीचर्स के बारे में...