Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. ट्रंप का दावा, राष्ट्रपति बने, तो चीन आएगा ठीक ढंग से पेश

ट्रंप का दावा, राष्ट्रपति बने, तो चीन आएगा ठीक ढंग से पेश

वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनके व्हाइट हाउस पहुंचने पर चीन सही ढंग से पेश आएगा और अमेरिका का मित्र होगा। इसके

India TV News Desk
Published on: May 20, 2016 18:01 IST
Donald Trump- India TV Hindi
Donald Trump

वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनके व्हाइट हाउस पहुंचने पर चीन सही ढंग से पेश आएगा और अमेरिका का मित्र होगा। इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उन्हें इसकी परवाह नहीं है कि चीन के साथ व्यापार युद्ध छिड़ जाए।

ट्रंप का दावा, उनके राष्ट्रपति बनने पर चीन आएगा सही ढंग से पेश

ट्रंप ने कल न्यू जर्सी में आयोजित एक चुनावी रैली में अपने समर्थकों से कहा, मैं आपको कुछ बताना चाहता हूं। चीन सही ढंग से पेश आएगा और हमारा मित्र होगा। मेरे अंतर्गत हम चीन के साथ बेहतर करेंगे और आर्थिक रूप से भी बेहतर करेंगे। वे हमारे देश का फिर से सम्मान करेंगे।

चीन के साथ व्यापार युद्ध की ट्रंप को परवाह नहीं

गवर्नर क्रिस क्रिस्टी के साथ आयोजित रैली में ट्रंप ने कहा, ये लोग कहते हैं कि व्यापार युद्ध होगा। व्यापार युद्ध? हम चीन के साथ 500 अरब डॉलर गवां रहे हैं। अगर व्यापार युद्ध हो तो भी किसको परवाह है। इस बारे में सोचिए। यहां 500 अरब डॉलर की बात है और मुझे व्यापार युद्ध के बारे में बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि व्यापार युद्ध की जो बात उनके विरोधी कह रहे हैं वैसा नहीं होने वाला है। दरअसल रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने की कोशिश के दौरान ही ट्रंप ने अपनी इमेज एक कठोर प्रशासक वाली बनानी चाही और अब भी वे उसी नीति पर चल रहे हैं। यही वजह है कि चाहे सीरियाई शरणार्थियों का मुद्दा हो या चीनी हेकड़ी का, वे तमाम मुद्दों पर खुद को अमेरिकी जनता के हितों का रक्षक बनाकर पेश करते हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement