नई दिल्ली: रिंगिंग बेल्स द्वारा 251 रुपए में 3जी स्मार्टफोन की पेशकश को लेकर जारी विवाद के बीच दूरसंचार मंत्रालय ने पाया है कि ऐसे हैंडसेट की कीमत लगभग 2300 रुपए आएगी। सूत्रों ने बताया, मंत्रालय ने इस मामले का विश्लेषण किया है और उसका मानना है कि इस तरह के हैंडसेट को बनाने की लागत करीब 2300 रुपए आएगी, हालांकि इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की गई है कि क्या इस मामले में कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी।
कंपनी ने भी माना कि फोन बनाने की लागत 2500 रुपए
उल्लेखनीय है कि नोएडा की एक गुमनाम-सी कंपनी रिंगिंग बेल्स ने इसी सप्ताह 251 रुपए की कीमत वाला स्मार्टफोन फ्रीडम 251 पेश किया। इससे कंपनी रातों-रात दुनिया भर में चर्चा में आ गई। इंडियन सेल्यूलर एसोसिएशन ने इस मामले में दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद को पत्र लिखा है और मामले की गहराई में जाने को कहा है। वहीं रिंगिंग बेल्स ने अपनी तरफ से कहा है कि फोन की विनिर्माण लागत लगभग 2500 रुपए है, जिसे विभिन्न कदमों के जरिए वसूला जाएगा, जिसमें इनोवेटिव मार्केटिंग और शुल्कों में कमी शामिल हैं।
करीब 25 लाख लोगों ने कराए फोन बुक
फ्रीडम 251 के लिए यूज़र्स में भारी उत्साह देखा जा रहा है और अब तक करीब 25 लाख लोगों ने फोन बुक करा लिए हैं। फोन की बुकिंग कराने वालों की भारी संख्या की वजह से रिंगिंग बेल्स की वेबसाइट पर इतना लोड भी पड़ चुका है कि कंपनी के सर्वर क्रैश हो गए और कंपनी को फोन के ऑर्डर लेना बंद करना पड़ा था। दिलचस्प बात यह है कि कोई भी व्यक्ति एक ई-मेल आईडी पर एक फोन बिना पैमेंट किए ही बुक करा सकता है। उसके बाद अगले 48 घंटों में कंपनी उस रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर लिंक भेजती है, जिस पर पैमेंट करनी होती है।