नई दिल्ली: स्मार्टफोन और टैबलेट बनाने वाली कंपनी Datawind ने VidyaTab Punjabi नाम से एक नया टैब लॉन्च किया है। कंपनी के दावे के मुताबिक, यह पहला ऐसा टैबलेट है जिस पर गुरुमुखी लिपि में न सिर्फ कॉन्टेंट उपलब्ध है बल्कि इसे सीखा भी जा सकता है। कंपनी ने इसे 3,999 रुपये में लॉन्च किया है लेकिन फिलहाल इसपर 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है।
इन्हें भी पढ़ें:
- LG ने लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन Stylus 3, जानें कीमत और खासियतें
- भारत में NOKIA की वापसी, लॉन्च किया अपना पहला फोन
- Micromax के इस नए फोन से आप 3D वीडियो बना सकते हैं, जानें कैसे
डेटाविंड के इस नए टैबलेट में ड्यूल सिम दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 800x480 पिक्सल्स है। ड्यूल कोर A7 प्रोसेसर पर रन करने वाले VidyaTab Punjabi में 512MB रैम लगाई गई है। इसके साथ ही टैबलेट में 4GB रैम दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो VidyaTab Punjabi वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS सपॉर्ट करता है।
VidyaTab Punjabi की कीमत Datawind ने 3,999 रुपये तय की है, हालांकि अभी इसपर 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है जिसके चलते आप इसे कंपनी की वेबसाइट से सिर्फ 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस टैबलेट में 100 ऐसे फीचर्स मौजूद हैं जिनसे पंजाबी भाषा और गुरुमुखी लिपि आसानी से सीखी जा सकती है। इस टैबलेट के फीचर्स की मदद से छात्र वाक्य बनाना सिखने से लेकर पंजाबी शब्दों का ज्ञान भी पा सकते हैं।