Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. अब उड़ते प्लेन में भी लें फेसबुक, ट्विटर का मज़ा

अब उड़ते प्लेन में भी लें फेसबुक, ट्विटर का मज़ा

बीजिंग: चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस के पैसेंजर अपने फोन को फ्लाइड मोड में रखने के बावजूद उड़ान के दौरान देश और दुनिया से जुड़े रहेंगे। दरअसल चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस लंबी दूरी की कुछ उड़ानों में 3जी वाई-फाई

India TV Tech Desk
Updated on: November 09, 2015 9:05 IST
चाइनीज़ एयरलाइंस ने...- India TV Hindi
चाइनीज़ एयरलाइंस ने विमानों में वाई-फाई की पेशकश की

बीजिंग: चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस के पैसेंजर अपने फोन को फ्लाइड मोड में रखने के बावजूद उड़ान के दौरान देश और दुनिया से जुड़े रहेंगे। दरअसल चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस लंबी दूरी की कुछ उड़ानों में 3जी वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस एयरलाइंस ने उड़ान के दौरान 3जी वाई-फाई उपलब्ध कराने की तैयारियां भी कर ली हैं।

12 नवंबर को शंघाई से न्यूयार्क जाने वाली फ्लाइट में सबसे पहले देंगे यह सेवा

एयरलाइंस के व्यापार विकास कार्यालय के उप निदेशक झांग ची ने कहा कि 12 नवंबर से शुरू होने वाली सेवा सबसे पहले शंघाई से न्यूयॉर्क, लॉस एंजेलिस व टोरंटो जाने वाली बोईंग 777-300ईआर विमानों में की जाएगी, जो उपग्रह संपर्क से जुड़ा है।

3 महीने के परीक्षण के बाद अन्य उड़ानों में भी देंगे 3जी सेवा

झांग ने कहा कि तीन महीनों के परीक्षण के बाद यह सेवा वेंकूवर व सैन फ्रांसिस्को जाने वाली अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों तथा बीजिंग, गुआंगझू, कुनमिंग, चेंगदू व चोंगकिंग के चयनित घरलू विमानों में भी उपलब्ध कराई जाएगी।

परीक्षण के आधार पर तय होगी इस सेवा की कीमतें

उन्होंने कहा, "परीक्षण के दौरान समीक्षा के आधार पर हम सेवा की कीमतों पर विचार करेंगे। भविष्य में हम विभिन्न बैंडविथ व इंटरनेट स्पीड की सेवाओं की पेशकश कर सकते हैं।" यह सेवा प्रति उड़ान 50 यात्रियों तक सीमित होगी।

ये एयरलाइंस दे रही हैं फ्री इन-फ्लाइट वाई-फाई सेवा

फिलहाल बहुत कम एयरलाइंस उड़ान के दौरान वाई-फाई सेवा उपलब्ध करा रही हैं। ये 8 एयरलाइंस तो फ्लाइट के दौरान फ्री वाई-फाई की सुविधा अपने पैसेंजर्स को देती हैं – एमिरैट्स (Emirates), जेटब्लू (JetBlue), नॉर्वियन (Norwegian), टक्रिश एयरलाइन्स (Turkish Airlines), एयर चाइना (Air China), फिलिपीन एयरलाइंस (Philippine Airlines), हांग-कांग एयरलाइंस (Hong Kong Airlines) और नॉक एयर (Nok Air).

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement