Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. विश्व पेटेंट आवेदन सूची में लगातार 5वीं बार शीर्ष पर चीन

विश्व पेटेंट आवेदन सूची में लगातार 5वीं बार शीर्ष पर चीन

बीजिंग: चीन लगातार पांचवी बार विश्व की पेटेंट आवेदन सूची में शीर्ष स्थान पर है। एक अधिकारी ने यहां रविवार को एक बैठक में यह जानकारी देते हुए कहा कि देश इनोवेशन की अपनी तेजी

India TV Tech Desk
Published on: April 17, 2016 23:27 IST
China files the most patents in the world- India TV Hindi
China files the most patents in the world

बीजिंग: चीन लगातार पांचवी बार विश्व की पेटेंट आवेदन सूची में शीर्ष स्थान पर है। एक अधिकारी ने यहां रविवार को एक बैठक में यह जानकारी देते हुए कहा कि देश इनोवेशन की अपनी तेजी से बढ़ती संस्कृति से सारी दुनिया के परिचित करा रहा है। चीन ज़्यादा पेटेंट के लिए आवदेन इसलिए कर पा रहा है, क्योंकि चीनी कंपनियां अपने ग्राहकों को अच्छे से अच्छी क्वालिटी के प्रॉडक्ट उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही हैं। सारी दुनिया में चीनी सामान के करोड़ों संतुष्ट ग्राहक हैं और यही चीनी कंपनियों की सबसे बड़ी ताकत बन चुकी है।

चीन उद्यम परिसंघ के प्रमुख वांग झोंग्यू के अनुसार, चीन में 60 प्रतिशत से भी अधिक पेटेंट आवेदन हाई स्पीड ट्रेन, परमाणु ऊर्जा, 4 जी मोबाइल दूरसंचार प्रौद्योगिकी और अति उच्च वोल्टेज बिजली पारेषण में लगे उद्योगों द्वारा दायर किए गए। अमेरिका और जापान भी दुनिया में सबसे ज़्यादा पेटेंट आवदेन करने वाले देशों में शामिल हैं। चीन से पहले इन्हीं देशों से सबसे ज़्यादा पेटेंट का आवेदन किया जाता था। चीनी कंपनियों का पहले से ज़्यादा पेटेंट आवेदन करना इस बात का एक और सबूत है कि टेक्नोलॉजी की दुनिया में वह कितना दबदबा बना चुका है।

वांग ने हालांकि, इस बात का भी उल्लेख किया कि इसमें अब भी शीर्ष स्तर की प्रतिभा और तकनीकी सफलताओं की कमी है। चीन उद्यम परिसंघ के प्रमुख ने औद्योगिक परिवर्तन और उन्नयन को बढ़ावा देने के लिए सभी उद्योगों को एक नवीनता संचालित विकास रणनीति को लागू करने के लिए कहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement