![BSNL Data Tsunami prepaid recharge pack offers 39GB data at Rs 98 | PTI](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
नई दिल्ली: भारतीय टेलिकॉम सेक्टर में 2016 में शुरू हुई प्राइस वॉर अभी थमने के मूड में नहीं है। इस सेक्टर के बड़े खिलाड़ी Jio से मुकाबला करने के लिए Airtel, Vodafone और Idea ने भी अपनी सेवाओं की कीमतों में समय-समय पर कटौती की है। अब इस खेल में BSNL भी जमकर हाथ आजमा रही है। इसी कड़ी में बीएसएनएल ने एक नया डेटा सुनामी पैक लॉन्च किया है। यह सरकारी टेलिकॉम कंपनी मात्र 98 रुपये में यूजर को प्रतिदिन 1.5GB डेटा इस्तेमाल के लिए दे रही है। इस प्लान की वैधता 26 दिनों की है।
खास बात यह है कि कंपनी ने इस ऑफर को देशभर के बीएसएनएल सर्कल में लॉन्च किया है। इस तरह देखा जाए तो यूजर को 26 दिनों में कुल मिलाकर 39GB डेटा मिलेगा और वह भी 98 रुपये में। इस तरह 1GB डेटा की कीमत सिर्फ 2.51 रुपये पड़ती है। वहीं, जियो की बात करें तो कंपनी 149 रुपये के पैक में यूजर को हर दिन 1.5GB डेटा दे रही है। इस तरह तुलना की जाए तो Jio का प्लान डेटा के मामले में BSNL के प्लान से महंगा है क्योंकि उसका 1GB डेटा ग्राहकों को 3.5 रुपये में पड़ रहा है।
हालांकि ध्यान देने वाली बात है कि एक तरफ जहां Jio अपने प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस काल और प्रतिदिन 100 मुफ्त SMS की भी सुविधा देता है, जबकि दूसरी तरफ बीएसएनएल वाले प्लान में यूजर को सिर्फ डेटा ही मिलेगा। फिर भी जिसे सिर्फ डेटा का इस्तेमाल करने के लिए एक सस्ता पैक चाहिए उसके लिए BSNL का यह ऑफर काफी काम का है। अब देखना यह है कि BSNL के इस ऑफर को यूजर्स कितना पसंद करते हैं।