बीजिग: टेस्ला मोटर्स अपनी कार के एक मॉडल की स्वचालित प्रणाली में कुछ बदलाव करने जा रही है। कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में बाजार में अपना सी सेडान मॉडल उतारा था, जिसकी स्वचालित प्रणाली में सुधार किया जाएगा। इसके तहत बिना डिवाइडर वाली सड़कों पर वाहन की स्वचालित प्रणाली काम करना बंद कर देगी। इसके साथ ही राजमार्गो पर वाहन के मुड़ने के दौरान कार की गति भी कम हो जाएगी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलेन मस्क का कहना है कि उन्हें वाहन में स्वचालित उपकरण की वजह से किसी भी तरह की दुर्घटना होने की जानकारी नहीं है।
टेस्ला मोटर्स वही कार बनाने वाली कंपनी है, जहां भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाल के अमेरिका दौरे में गए थे। पालो आल्टो स्थित टेस्ला मोर्ट्स कंपनी के इलेक्ट्रिक कार संयंत्र में उन्होंने कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलोन मस्क से मुलाकात की थी। मोदी सिलिकॉन वैली स्थित टेस्ला मोर्ट्स संयंत्र में अक्षय ऊर्जा यानी बिजली से बनाए गए अनोखे आविष्कार को देखने गए थे।
तब कंपनी के प्रमुख इंजीनियर, आविष्कारक और निवेशक एलोन मस्क ने बाद में कहा था, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मैंने बिजली उत्पादन और कैसे इसके साथ मोबाइल फोन की तरह ही आगे बढ़ने के रास्ते हैं, इस बारे में बातचीत की।" विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विटर पर लिखे एक पोस्ट में टेस्ला मोटर्स के बनाए इंजन को भविष्य का इंजन बताया था।