Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 2 रियर कैमरों के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में है 5,000mAh की बड़ी बैटरी!

2 रियर कैमरों के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में है 5,000mAh की बड़ी बैटरी!

इस फोन के साथ आने वाले ऑफर के तहत ग्राहकों को टूटी हुई स्क्रीन, लिक्विड डैमेज, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को हुए नुकसान से सुरक्षा मिलेगी...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 24, 2018 12:21 IST
Asus ZenFone Max Pro M1- India TV Hindi
Asus ZenFone Max Pro M1

नई दिल्ली: ताइवानी कंपनी Asus ने भारत में हाल ही में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस फोन को कंपनी ने Asus ZenFone Max Pro M1 नाम दिया है। इस फोन की सबसे खास बात इसकी 5,000mAh की बड़ी बैटरी है, जो लंबे समय तक आपका साथ निभाने में सक्षम है। कंपनी ने इस फोन के 2 वेरियंट लॉन्च किए हैं- 3GB RAM+32GB स्टोरेज और 4GB RAM+64GB स्टोरेज। 3GB RAM+32GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये जबकि 4GB RAM+64GB स्टोरेज के साथ आने वाले फोन की कीमत 12,999 रुपये तय की गई है। यह स्मार्टफोन 3 मई से Flipkart पर उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को मिडनाइट ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया है।

खास बात यह है कि इस स्मार्टफोन के साथ एक लॉन्च ऑफर भी है। कंपनी ने इसके लिए Vodafone से साझेदारी की है। इस ऑफर के तहत 199 रुपये या उससे महंगे प्रीपेड प्लान का इस्तेमाल करने वाले वोडाफोन के ग्राहकों को एक साल तक हर महीने 10GB डेटा एक्सट्रा मिलेगा। 399 रुपये या उससे ऊपर के प्लान का इस्तेमाल करने वाले पोस्टपेड ग्राहकों को भी यह फायदा दिया जाएगा। 499 रुपये या उससे ऊपर के पोस्टपेड प्लान का इस्तेमाल करने वाले वोडाफोन सब्सक्राइबर्स को कंपनी मुफ्त डेटा के अलावा 2 साल के लिए मुफ्त में वोडाफोन रेड शील्ड प्रोटेक्शन देगी। 

सिर्फ यही नहीं, Asus ZenFone Max Pro M1 Flipkart के नए कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान के साथ आता है। इसके तहत ग्राहकों को टूटी हुई स्क्रीन, लिक्विड डैमेज, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को हुए नुकसान से सुरक्षा मिलेगी। हालांकि इस सेवा को पाने के लिए आपको 49 रुपये देने होंगे। फोन की खासियतों की बात करें तो इसमें 5.99 इंच की Full-HD+ स्क्रीन दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2160 पिक्सल्स है। इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। जैसा कि हमने आपको बताया, यह स्मार्टफोन 3GB RAM+32GB स्टोरेज और 4GB RAM+64GB स्टोरेज के दो वेरियंट्स में आता है। एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर रन करने वाले इस स्मार्टफोन के दोनों ही वेरियंट्स में 2TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है।

Asus ZenFone Max Pro M1 के रियर में 2 कैमरे मौजूद हैं जिनमें से एक 13MP तो दूसरा 5MP का है। फोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। आसुस जेनफोन मैक्स प्रो एम1 में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इस फोन में वाई-फाई डायरेक्ट और वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी 2.0, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और GPS दिए गए हैं। फोन की बैटरी 5000mAh की है और 10 वॉट के चार्जर के साथ आती है। 180 ग्राम वजनी इस फोन का डाइमेंशन 159x76x8.61 मिलीमीटर है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement