Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. ड्यूल फ्रंट कैमरे वाले ये 2 स्मार्टफोन्स ला रहा है Asus, जानें कीमत और फीचर्स

ड्यूल फ्रंट कैमरे वाले ये 2 स्मार्टफोन्स ला रहा है Asus, जानें कीमत और फीचर्स

ताइवानी कंपनी Asus दो नए दमदार स्मार्टफोन्स लेकर आई है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इन दो स्मार्टफोन्स को लिस्ट कर दिया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : August 11, 2017 15:39 IST
Asus ZenFone
Asus ZenFone

नई दिल्ली: ताइवानी कंपनी Asus दो नए दमदार स्मार्टफोन्स लेकर आई है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इन दो स्मार्टफोन्स को लिस्ट कर दिया है। इन स्मार्टफोन्स को Asus ने Asus ZenFone 4 Selfie Pro ZD552KL और Asus ZenFone 4 Selfie ZD553KL नाम दिया है। हालांकि Asus ने इन स्मार्टफोन्स को फ्रांस की साइट के ऑनलाइन रिटेल स्टोर पर लिस्ट किया है। कंपनी ने अभी यह नहीं बताया है कि इन स्मार्टफोन्स की बिक्री कबसे शुरू होगी।

डिस्प्ले, प्रोसेसर और RAM:

इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में ड्यूल सिम स्लॉट दिया गया है। आसूस जेनफोन 4 सेल्फी प्रो व जेनफोन 4 सेल्फी ऐंड्रॉयड 7.0 नूगा पर रन करते हैं। दोनों ही फोन्स में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है लेकिन जेनफोन 4 सेल्फी प्रो में 1080x1920 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन वाला फुल HD सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जबकि जेनफोन 4 सेल्फी में 720x1280 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन वाला HD LCD डिस्प्ले मौजूद है। Asus ZenFone 4 Selfie Pro ZD552KL में 4GB RAM के साथ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। यह 2.0 गीगाहर्ट्ज पर रन करता है। वहीं Asus ZenFone 4 Selfie ZD553KLमें स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 4GB रैम मौजूद हैं।

कैमरा और इनबिल्ट स्टोरेज:
Asus ZenFone 4 Selfie Pro ZD552KL के फ्रंट में 24 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं जबकि Asus ZenFone 4 Selfie ZD553KL में 20MP और 8MP के 2 फ्रंट कैमरे हैं। दोनों ही फोन्स में 16MP का रियर कैमरा दिया गया है। इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन्स में 64GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स की बैटरी 3,000 mAh की है।

कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत:
कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो Asus ZenFone 4 Selfie Pro ZD552KL और Asus ZenFone 4 Selfie ZD553KL में 4G, Wi-Fi 802.11 B/G/N और ब्लूटूथ 4.1 मौजूद हैं। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर है जो होम बटन में ही दिया गया है। Asus इन दोनों ही स्मार्टफोन्स पर 2 साल की वॉरंटी दे रहा है। कीमत की बात करें तो जहां Asus ZenFone 4 Selfie Pro ZD552KL की कीमत 399.99 यूरो (करीब 30,050 रुपये) तय की गई है वहीं Asus ZenFone 4 Selfie ZD553KL की कीमत 299.99 यूरो (करीब 22,550 रुपये) बताई गई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement