मुंबई: यदि आप भी वीडियो गेम्स के दीवाने हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। Asus के ब्रांड रिपब्लिक ऑफ गेमर्स (ROG) ने मंगलवार को मुंबई में एक बेहद ही पावरफुल लैपटॉप GTX800 को लॉन्च किया। कंपनी के दावे पर यकीन करें तो यह भारत का पहला ऐसा लैपटॉप है, जिसमें लेटेस्ट NVIDIA GeForce GTX 1080 ग्राफिक्स कार्ड और हाइड्रो ओवरलॉकिंग सिस्टम दिए गए हैं। कंपनी ने इस लैपटॉप की कीमत 7,97,990 रुपये तय की है।
टेक से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Asus ROG GX800 नाम के इस लैपटॉप में 18 इंच डिस्प्ले दिया गया है। गेमर्स को इस लैपटॉप में 4K अल्ट्रा हाईडेफिनेशन गेमप्ले मिलता है। Asus ROG GX800 वर्चुअल रियल्टी हेडसेट्स के साथ-साथ VR गेम्स को भी सपोर्ट करता है। इस लैपटॉप में हाइड्रोक्लॉकिंग डॉक है, जिसमें लिक्विड कूलिंग रेडियएटर्स लगे हैं। इन सारे फीचर्स की मदद से लैपटॉप की परफॉर्मेंस तो बूस्ट करती ही है, रैम को भी इससे खासा फायदा पहुंचता है।
इन्हें भी पढ़ें:
- भारत में लॉन्च हुआ Vivo V5 Plus का स्पेशल IPL Limited Edition
- 4 कैमरों वाला स्मार्टफोन Alcatel Flash लॉन्च, जानें बाकी खासियतें
- भारत में लॉन्च हुआ Samsung J3 Pro स्मार्टफोन, कीमत 8,490 रुपये
Asus के मुताबिक, इस लैपटॉप में 2.7 गीगाहर्ट्ज का Intel i7 प्रोसेसर, 64GB रैम और 2TB की हार्डडिस्क दी गई है। Asus ROG GX800 का वजन 5.7 किलो है और इसका डॉक 4.6 किलो वजनी है। इस लैपटॉप के साथ एक सूटकेस और एक बैगपैक दिया जा रहा है, ताकि इसे लेकर चलने में आसानी हो। Asus ROG GX800 के साथ कंपनी अपना गेमिंग माउस भी देगी। कीमत की बात करें तो इसे खरीदना सबके बस की बात नहीं होगी, क्योंकि यह लैपटॉप खरीदने के लिए आपको 7,97,990 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।