Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. एप्पल वॉच भारत में लॉन्च, जानिए क्या है खास

एप्पल वॉच भारत में लॉन्च, जानिए क्या है खास

एप्पल ने आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस लॉन्च करने के बाद दीवाली से करीब एक हफ्ते पहले अपनी बहुचर्चित स्मार्टवॉच एप्पल वॉच भी भारत में लॉन्च कर दी है। लॉन्चिंग के वक्त को देखते

India TV Tech Desk
Updated on: November 07, 2015 7:02 IST
एप्पल वॉच भारत में...- India TV Hindi
एप्पल वॉच भारत में लॉन्च, कीमत 30,900 रुपये से शुरू

एप्पल ने आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस लॉन्च करने के बाद दीवाली से करीब एक हफ्ते पहले अपनी बहुचर्चित स्मार्टवॉच एप्पल वॉच भी भारत में लॉन्च कर दी है। लॉन्चिंग के वक्त को देखते हुए समझा जा सकता है कि एप्पल भारत में त्योहारों के सीज़न का पूरा लाभ उठाना चाहती है। एप्पल वॉच कंपनी के ऑफिशियल स्टोर्स से खरीदी जा सकती हैं। एप्पल वॉच दो साइजों 38 एमएम और 42 एमएम में उपलब्ध है। 18-कैरट रोज़ गोल्ड की कीमत 14 लाख रुपये तक है।

स्मार्टफोन से कनेक्ट करके ही कर सकते हैं एप्पल वॉच को इस्तेमाल

एप्पल वॉच को इस्तेमाल करने के लिए iOS 8.2 या उसके बाद के ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर पर चलने वाले आईफोन 5, आईफोन 5 सी, आईफोन 5 एस, आईफोन 6, आईफोन 6 प्लस, आईफोन 6 एस और आईफोन 6 एस प्लस स्मार्टफोन की जरूरत होती है।

सबसे पहले अमेरिका, फ्रांस, जापान और यूके हुई थी लॉन्च

दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एप्पल ने सोशल मीडिया पर छाई अपनी एप्पल वॉच को अप्रैल के महीने में अमेरिका, फ्रांस, जापान और यूनाइटेड किंगडम में लॉन्च किया गया था। इसके बाद अब इसे अन्य देशों में भी बिक्री के लिए उतारा जा रहा है। इसी क्रम में यह भारत में लॉन्च की गई है।

एप्पल वॉच में क्या है खास:

1.एप्पल वॉच के ज़्यादातर फीचर्स स्मार्टफोन से कनेक्ट होने पर काम करते हैं।

2. इसमें फिटनेस ट्रैकर है, जिससे एप्पल वॉच आपकी सेहत की निगरानी करती है।

3. आप इस वॉच से वक्त देखने के साथ-साथ कॉल रिसीव कर सकते हैं।

4. यह स्मार्टवॉच म्यूज़िक प्ले भी करती है, तो जब भी बोर हो रहे हों, म्यूज़िक का आनंद आप ले सकते हैं।

5. मोबाइल फोन की तरह आप एप्पल वॉच से एसएमएस भेज व रिसीव कर सकते हैं।

6. अब हर समय स्मार्टफोन को हाथ में रखने की ज़रूरत नहीं, क्योंकि एप्पल वॉच की मदद से आप सोशल मीडिया से टच में रह सकते हैं।

7. एप्पल वॉच वॉयस कमांड पर भी काम करती है, जिसका मतलब यह है कि आप बोलकर सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर अपना मैसेज अपडेट कर सकते हैं।

8. एप्पल वॉच से पैमेंट की जा सकती है, हालांकि यह सर्विस फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं है।

9. एप्पल वॉच की मदद से आप स्मार्ट होम एप्लायंस को ऑपरेट कर सकते हैं।

10. इस वॉच के स्ट्रैप्स बेहद फ्लैक्सिबल और ड्यूरेबल मैटेरियल से बने हैं और अन्य स्मार्टवॉच के मुकाबले बहुत खूबसूरत भी हैं।

11. एप्पल ने अपनी इस महत्वाकांक्षी वॉच के लिए खासतौर पर कुछ ऐप्लिकेशन बनाई हैं, जो इस स्मार्ट डिवाइस को और भी स्मार्ट बना देती हैं।

12. एप्पल वॉच में फोटो को ज़ूम इन और ज़ूम आउट भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: एप्पल वॉच स्टीव जॉब्स युग के बाद एप्पल का पहला नया प्रॉडक्ट

इंडिया टीवी पैसा पर जानिए एप्‍पल वॉच से जुड़ी 10 बातें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement