Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. एप्पल वॉच 'सीरीज 2' लॉन्च, GPS से लैस इस वॉच में क्या है खास, जानिए

एप्पल वॉच 'सीरीज 2' लॉन्च, GPS से लैस इस वॉच में क्या है खास, जानिए

सैन फांसिस्को के बिल ग्राहम सिविक ऑडिटोरियम में एप्पल के नए वॉच 'सीरीज 2' को लॉन्च किया गया। एप्पल के सीईओ टॉम कुक ने इसे लॉन्च किया।

IndiaTV Hindi Desk
Published : September 08, 2016 0:04 IST
Apple watch
Apple watch

नई दिल्ली:  सैन फांसिस्को के बिल ग्राहम सिविक ऑडिटोरियम में एप्पल के नए वॉच 'सीरीज 2' को लॉन्च किया गया। एप्पल के सीईओ टॉम कुक ने इसे लॉन्च किया। कंपनी का कहना है कि यह नए सिरे से डिजायन की गई है। यह स्विमिंग प्रूफ वॉच है,  साथ ही यह जीपीएस सिस्टम से भी लैस है।

एप्पल वॉच 'सीरीज 2'  की खासियत

  • यह पूरी तरह से वॉटर प्रूफ वॉच है। इसे पहनकर स्विमिंग की जा सकती है। यह15 मीटर गहरे पानी तक का प्रेशर सह सकती है। 
  • इस वॉच से स्वीमिंग करते हुए कितनी कैलोरी खर्च हुई उसका हिसाब रखा जा सकेगा
  • इसमें बिल्ट इन जीपीएस फीचर है। वॉकिंग और रनिंग में सुविधा के लिए बिल्ट-इन जीपीएस एड किया गया है।
  • एप्पल वॉच के लिए नया ऐप पोकिमॉन गो लोगों को एंटरटेन करेगा।
  • OS 3 पर रन करने वाली ऐपल वॉच सीरीज 3 को कई सारे वैरियंट्स में लॉन्च किया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement