Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. एप्पल म्यूज़िक के हुए 11 मिलियन सब्सक्राइबर्स

एप्पल म्यूज़िक के हुए 11 मिलियन सब्सक्राइबर्स

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शामिल एप्पल के सीनियर वाइज़ प्रेज़ीडेंट क्रैग फेडेरिग़ी और ऐड्डी क्यू का कहना है कि एप्पल म्यूज़िक के अब करीब 11 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो गए हैं।

India TV Tech Desk
Updated on: February 13, 2016 22:32 IST
 Apple Music hits 11 million paid subscribers- India TV Hindi
Apple Music hits 11 million paid subscribers

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शामिल एप्पल के सीनियर वाइज़ प्रेज़ीडेंट क्रैग फेडेरिग़ी और ऐड्डी क्यू का कहना है कि एप्पल म्यूज़िक के अब करीब 11 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो गए हैं।

एप्पल आईओएस का इस्तेमाल करने वालों को एप्पल म्यूज़िक का तीन महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन देता है और 90 दिन पूरे हो जाने के बाद यूज़र को यह फैसला करना होता है कि वह एप्पल म्यूज़िक की सर्विसेज़ का लाभ उठाने के लिए पेड सब्सक्रिप्शन ले या न ले। एप्पल म्यूज़िक को इस्तेमाल करने का एक महीने का सब्सक्रिप्शन चार्ज 9.99 अमेरिकी डॉलर होता है। इसके अलावा 14.99 अमेरिकी डॉलर के सब्सक्रिप्शन पर एक परिवार के छह सदस्य एक महीने तक एप्पल की म्यूज़िक स्ट्रीमिंग का आनंद उठा सकते हैं।

क्यू ने खुलासा किया कि एप्पल म्यूज़िक के सब्सक्राइबर्स की संख्या पिछले एक महीने में करीब 10 फीसदी बढ़ गई है औऱ अब एप्पल म्यूज़िक के सब्सक्राइबर्स की संख्या 11 मिलियन से भी ज़्यादा हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि इसके अलावा एप्पल के 782 आईक्लाउड सब्सक्राइबर्स भी हैं, जो हर हफ्ते अरबों फोटो क्लाउड स्टोरेज पर अपलोड कर देते हैं। एप्पल के दोनों अधिकारियों ने इसके अलावा भी कुछ अन्य बातें बताई, जैसे कि एप्पल पर दो लाख आईमैसेजेज़ हर सेकेंड में प्रोसेस होते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement