सैन फ्रांसिस्को: कभी-कभी छोटी-सी लापरवाही कितनी भारी पड़ जाती है यह खबर उसकी बानगी है। कंपनी के नियमों की अवहेलना होने की कीमत एक इंजीनियर को अपनी नौकरी देकर चुकानी पड़ी। दरअसल, स्मार्टफोन बनाने वाली दनिया की दिग्गज कंपनी Apple ने कथित तौर पर अपने एक इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि इंजीनियर की बेटी ने Apple iPhone X से एक वीडियो बनाया। यह फोन अभी मार्केट में नहीं उतरा है और वीडियो की वजह से इसकी जानकारियां लीक हो गईं। इसी के चलते Apple ने अपने इंजीनियर को नौकरी से निकाल दिया।
इस वीडियो की वजह से गई एमीलिया के पिता की नौकरी!
एमीलिया पीटरसन का बनाया गया यह वीडियो यूट्यूब पर वायरल भी हो चुका है। इस सप्ताह की शुरुआत में जारी हुए वीडियो में एमीलिया Apple परिसर की अपनी यात्रा का वीडियो बना रही थीं, जहां उनके पिता काम करते हैं। इस वीडियो में उनके पिता Apple iPhone X को हाथ में पकड़े नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में Apple iPhone X की फुटेज भी साफ नजर आ रही है। इसके अलावा फोन के ऐप्स भी दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही इस ऐपल आईफोन एक्स का कोडनेम और स्टाफ-स्पेसिफिक क्यूआर कोड जैसी जानकारियां लीक हो गईं।
बाद में एमीलिया ने जारी किया यह वीडियो।
'द वर्ज' की रिपोर्ट के मुताबिक, एमीलिया ने दावा किया कि उनके पिता को इसी वीडियो की वजह से नौकरी से निकाला गया। इसके बाद एमीलिया ने एक और वीडियो जारी करते हुए कहा कि उनके पिता ऐपल की कार्रवाई से नाराज नहीं हैं और फैसले को समझते हैं। एमीलिया ने बताया कि ऐसा Apple कंपनी के उस नियम के उल्लंघन की वजह से किया गया, जिसके तहत परिसर में वीडियो बनाना प्रतिबंधित है। ऐपल ने कथित तौर पर पीटरसन से वीडियो हटाने का अनुरोध किया था लेकिन उससे पहले ही वीडियो वायरल हो चुका था।