Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 1,249 रुपये की प्रभावी कीमत में Airtel ने लॉन्च किया नया 4G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

1,249 रुपये की प्रभावी कीमत में Airtel ने लॉन्च किया नया 4G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

इस स्मार्टफोन में 4-इंच का डिस्प्ले दिया गया है और यह ऐंड्रॉयड मार्शमैलो पर रन करता है...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 22, 2017 19:01 IST
Airtel launches Celkon Star 4G+
Airtel launches Celkon Star 4G+

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Airtel ने शुक्रवार को अपने 'मेरा पहला स्मार्टफोन' प्रोग्राम का विस्तार करते हुए Celkon Star 4G+ स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च कर दिया। एयरटेल और सेल्कॉन की साझेदारी में उतारे गए इस स्मार्टफोन की प्रभावी कीमत 1,249 रुपये होगी जबकि इसकी मार्केट प्राइस 2,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को खरीदने वाले यूजर को Airtel का ही नेटवर्क इस्तेमाल करना होगा, और इस फोन के ऑफर का पूरा लाभ लेने के लिए इसे कम से कम 3 साल तक चलाना होगा।

Celkon Star 4G+ खरीदने के लिए ग्राहक को 2,749 रुपये का भुगतान करना होगा और इसके बाद अगले 36 महीने तक हर महीने रीचार्ज कराना होगा। इसके लिए कम से कम 169 रुपये के रीचार्ज पैक का इस्तेमाल करना होगा जिसके बाद कंपनी पहले 18 महीने के बाद 500 रुपये कैशबैक देगी। यदि ग्राहक इसके बाद भी अगले 18 महीने तक न्यूनतम राशि से रीचार्ज करते हैं तो उन्हें एक्स्ट्रा 1,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा और कैशबैक की कुल राशि 1,500 रुपये हो जाएगी। यह स्मार्टफोन देशभर के प्रमुख रीटेल स्टोर्स में उपलब्ध होगा। इसके प्रीपेड पैक का रीचार्ज Airtel के रिटेल स्टोर से कराना होगा।

Airtel के मुताबिक, कैशबैक को पाने के लिए ग्राहक को 36 महीनों में कम से कम 6,000 रुपये का रीचार्ज कराना होगा, हालांकि वह कोई भी रीचार्ज पैक चुन सकता है। पहले 18 महीने में 500 रुपये का कैशबैक पाने के लिए ग्राहक को 18 महीने में कम से कम 3,000 रुपये का रीचार्ज कराना होगा। Celkon Star 4G+ में 4-इंच का डिस्प्ले दिया गया है और यह ऐंड्रॉयड मार्शमैलो पर रन करता है। 1,800mAh की बैटरी वाला यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर, 512MB RAM और 4GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे जरूरत पड़ने पर 32GB और बढ़ाया जा सकता है। फोन का रियर कैमरा 3.2MP और फ्रंट कैमरा 2MP का है। इस 4G स्मार्टफोन में Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS और माइक्रो-यूएसबी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement