Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. एप करते हैं डाउनलोड तो हो जायें सावधान, लग सकता है हजारों का चूना

एप करते हैं डाउनलोड तो हो जायें सावधान, लग सकता है हजारों का चूना

यदि आप भी बिना सोचे समझे किसी भी एप को डाउनलोड़ कर देते हैं तो सवाधान हो जाएं।

India TV Tech Desk
Updated : April 08, 2016 13:40 IST
app
app

नई दिल्ली: यदि आप भी बिना सोचे समझे किसी भी एप को डाउनलोड़ कर देते हैं तो सवाधान हो जाएं। हमारी यह खबर आपके लिए काफी महत्पूर्ण साबित हो सकती है। शोधकर्ताओं ने एक ऐसे रैन्समवेयर का पता लगाया है जिससे यदि आप कोई भी पोर्न एप अगर अपने फोन में डाउनलोड करते हैं तो आपको कईं हजार का चूना लग सकता है। शोधकर्ताओं के अनुसार यह रैन्समवेयर आपके एंड्रॉयड और स्मार्टफोन को टारगेट करता है। सिक्योरिटी कंपनी जेस्कालेर का कहना है कि  इस तरह के एप एंड्रॉयड यूजर्स के स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरे से उनकी फोटो क्लिक कर लेता है। यूजर की फोटो खींचते ही यह उसें रैन्समवेयर स्क्रीन पर शो कर देता है और फोन को लॉक कर देता है।

रैन्समवेयर नाम का यह वायरस एक बार फोन लॉक करने के बाद फोन अनलॉक करने के लिए मैसेज के जरिए यूजर से 500 डॉलर लगभग 33137 रूपए की मांग करता है।  यह एप यूजर्स को लूटने के लिए 'पेपल' का इस्तेमाल करता है। जैसे ही आप इस तरह के एप खोलते हैं तो यह एडल्ट प्लेयर एप आपसे सारी परमिशन ले लेते हैं, और एक्टिव पर किल्क करते ही यह अपना काम शुरू कर देता है। जस्कालेर का कहना है कि ऐसे एप को बहुत से लोग पोर्न वीडियो देखने के लिए इस्तेमाल करते हैं। और एप को डाउनलोड करते ही यह लोगों को लूटना शुरू कर देता है।

अगली स्लाइड में पढ़ें और

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement