नई दिल्ली: आईटी कंपनी एडकॉम ने आज कहा कि उसने रिंगिंग बेल्स को मोबाइल हैंडसेट 3,600 रुपए पर हैंडसेट की दर पर बेचे थे, लेकिन उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि रिंगिल बेल्स का इरादा इन फोन्स को आगे 251 रुपए के मूल्य पर बेचने का है।
एडकॉम के बयान से रिंगिंग बेल्स द्वारा 251 रुपए में स्मार्टफोन उपलब्ध कराने के दावे में एक और मोड़ आ गया है। एडकॉम ने इसके साथ ही आगाह किया है कि यदि नोएडा की रिंगिंग बेल्स की गतिविधियों की वजह से उसका ब्रांड नाम खराब होता है, तो वह उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।
रिंगिंग बेल्स ने 251 रुपए में स्मार्टफोन उपलब्ध कराने का दावा किया है। इसके लिए जो उपकरण दिखाया गया है वह एडकॉम के आईकॉन 4 जैसा है। यह बाजार में पहले से 3,999 रुपए में उपलब्ध है। एडवांटेज कंप्यूटर्स :एडकॉम: के संस्थापक एवं चेयरमैन संजीव भाटिया ने बयान में कहा, यह सही है कि हमने रिंगिंग बेल्स को हैंडसेट बेचे हैं,, जैसे कि हम अन्य लाखों ग्राहकों को बेचते हैं, लेकिन नहीं पता था कि कंपनी इन फोन्स की आगे बिक्री करना चाहती है। हम अभी तक उनकी मूल्य नीति का अनुमान नहीं लगा पाए हमने उन्हें फोन 3,600 रुपए प्रति इकाई के मूल्य पर बेचे हैं।