Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. अब परीक्षा में अच्छे marks लाने में मदद करने वाला टैबलेट

अब परीक्षा में अच्छे marks लाने में मदद करने वाला टैबलेट

​गुड़गांव: बच्चों के बीच टैबलेट डिवाइस की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए गुड़गांव की एक तकनीकी कंपनी प्री-बंडल्ड एजुकेशनल कन्टेंट वाले टैबलेट की नई श्रृंखला लेकर आई है। अमोस्टा की "एडुवन टैबलेट" में पहले स्टैंडर्ड

India TV Tech Desk
Updated on: February 22, 2016 23:33 IST
A tablet launched for students- India TV Hindi
A tablet launched for students

गुड़गांव: बच्चों के बीच टैबलेट डिवाइस की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए गुड़गांव की एक तकनीकी कंपनी प्री-बंडल्ड एजुकेशनल कन्टेंट वाले टैबलेट की नई श्रृंखला लेकर आई है। अमोस्टा की "एडुवन टैबलेट" में पहले स्टैंडर्ड से लेकर दसवें स्टैंडर्ड तक के पाठ उपलब्ध हैं। कंपनी ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।

अमोस्टा के संस्थापक अशीष कुमार ने बताया, "अब छात्र न केवल पढ़कर सीख सकते हैं, बल्कि नई अवधारणओं की कल्पना भी कर सकते हैं और देख सकते हैं कि चीजें कैसे व्यावहारिक रूप से काम करती है। इससे उनकी कल्पनाशीलता, बुद्धि, सोचने की क्षमता और सृजनात्मकता में वृद्धि होती है।"

इस डिवाइस की मदद से बच्चे खुद से पढ़ाई कर सकते है। इसमें ऑडियो विजुअल टूल की मदद से किसी भी पाठ को बेहद अच्छे तरीके से समझाया गया है। इस टैबलेट की कीमत 5000 रुपये से 7000 रुपये के बीच है। यह कई सारे ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी की ग्लोबल सर्विस हब हांगकांग में है उत्पादन संयंत्र गुड़गांव में है। यह डिवाइस छात्रों के परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए ध्यान में रखकर बनाया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement